7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथुआ में प्रैक्टिकल के नाम पर छात्रों से अवैध वसूली

हथुआ . स्थानीय प्रखंड में मैट्रिक के परीक्षार्थियों से प्रैक्टिकल के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है. यहां तक की सौ से दो सौ रुपये की वसूली कर छात्रों को प्रैक्टिकल की परीक्षा में शामिल की जा रही है. स्थिति यह है कि जो छात्र प्रैक्टिकल की कॉपी जमा कर रहा है, उसे […]

हथुआ . स्थानीय प्रखंड में मैट्रिक के परीक्षार्थियों से प्रैक्टिकल के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है. यहां तक की सौ से दो सौ रुपये की वसूली कर छात्रों को प्रैक्टिकल की परीक्षा में शामिल की जा रही है. स्थिति यह है कि जो छात्र प्रैक्टिकल की कॉपी जमा कर रहा है, उसे सौ रुपये तथा बिना प्रैक्टिकल कॉपी के छात्रों से दो सौ रुपये का धंधा जोरों पर चल रहा है. उन्हें तनिक भी वरीय अधिकारियों की भय नहीं है. डॉ राजेंद्र प्रसाद उच्च विद्यालय, शिव प्रताप उच्च विद्यालय, हाइस्कूल कुसौंधी, आदर्श उच्च विद्यालय बड़का गांव में छात्रों से प्रैक्टिकल के नाम पर अवैध वसूली की शिकायत मिली. यहां तक की छात्रों ने नाम नहीं छापने के शर्त पर इसका खुलासा किया. छात्रों का कहना था कि प्रैक्टिकल की परीक्षा के दौरान अवैध वसूली करनेवाले शिक्षकों ने पहले से ही हिदायत दे दी है कि जो छात्र इसकी शिकायत वरीय अधिकारी या अन्य किसी से करेगा उसका नंबर प्रैक्टिकल में काट दिया जायेगा. हाइस्कूलों की इस मनमानी को लेकर स्थानीय छात्रों में आक्रोश है, लेकिन वह खुल कर सामने नहीं आ रहे हंै. हालांकि इस संबंध में डॉ राजेंद्र प्रसाद उच्च विद्यालय के हेडमास्टर फसीउल्लाह अंसारी से पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि छात्रों द्वारा अवैध वसूली का आरोप बेबुनियाद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें