10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहीं आप महामूर्ख न बन जाएं

अप्रैल फुल आज मूर्ख बनाने की तरकीब में जुटे युवासंवाददाता. गोपालगंजआज अप्रैल फुल है. आप जरा सावधान रहिए, क्योंकि आपको मूर्ख बनाने के लिए आपके अपने ही लगे हुए हैं. वित्तीय वर्ष समापन और नये वित्तीय वर्ष के आगमन पर पहली अप्रैल को लोग अप्रैल फुल के रूप में मनाते है. इस दिन लोग एक-दूसरे […]

अप्रैल फुल आज मूर्ख बनाने की तरकीब में जुटे युवासंवाददाता. गोपालगंजआज अप्रैल फुल है. आप जरा सावधान रहिए, क्योंकि आपको मूर्ख बनाने के लिए आपके अपने ही लगे हुए हैं. वित्तीय वर्ष समापन और नये वित्तीय वर्ष के आगमन पर पहली अप्रैल को लोग अप्रैल फुल के रूप में मनाते है. इस दिन लोग एक-दूसरे को मूर्ख बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते हैं. नयी-नयी तरकीबों से लोगों को मूर्ख बनाने की होड़ लगी रहती है. मूर्ख बनाने के इस दौर में खासकर शिक्षित वर्ग ही आगे हैं. हाइटेक और तकनीकी युग में एक बार अप्रैल फुल मनाने की तैयारी जोरों पर है. इसके लिए युवा वर्ग इस बार इसे सेलिब्रेट करने के लिए फोन, इंटर नेट, वाट्स एप का प्रयोग ज्यादा करेंगे. इसकी तैयारी अभी से है. सुबह से लेकर शाम तक मूर्ख बनाने का यह दौर चलेगा.सावधान, कहीं मूर्ख बनाना घातक न हो जायआप किसी को मूर्ख बना रहे हैं, तो जरा सोचिए और सावधानी बरतिये. किसी भी व्यक्ति को वैसा संवाद और सूचना न दें कि वह उसके लिए प्राणघातक हो जाये. आप मजाक करें, लेकिन सीमा में रह कर. आपने कोई सीरियस मजाक कर डाला है, तो तत्काल उसे असलियत भी बता दंे. हो सकता है आपका बेतुका मजाक किसी का जान ले ले. वे लोग भी आज के दिन मिलने वाली किसी भी खबर को सोच समझ और तहकिकात कर कदम आगे बढ़ाये. हैप्पी फुल डे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें