17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथुआ के परीक्षा केंद्रों पर डीएम ने की जांच

संवाददाता, हथुआमैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन डीएम कृष्ण मोहन ने सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए सभी केंद्राधीक्षकों एवं दंडाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. वे उस समय हतप्रभ रह गये, जब डॉ राजेंद्र प्रसाद उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र की खिड़की पर लोग नकल कराने के लिए […]

संवाददाता, हथुआमैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन डीएम कृष्ण मोहन ने सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए सभी केंद्राधीक्षकों एवं दंडाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. वे उस समय हतप्रभ रह गये, जब डॉ राजेंद्र प्रसाद उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र की खिड़की पर लोग नकल कराने के लिए जमे हुए थे. यहां तक कि गोपेश्वर कॉलेज में भी चाहरदीवारी पर लोग चढ़ कर नकल कराने के फिराक में थे. डीएम के काफिले को देखते ही चहारदीवारी पर चढ़े लोग भागने लगे. इसी क्रम में प्रशासन ने कुछ अभिभावकों को नकल कराने के आरोप में पकड़ लिया. डीएम ने गोपेश्वर कॉलेज के केंद्राधीक्षक एवं दंडाधिकारी को चेतावनी दी. मौके पर एसडीओ कृष्ण मोहन प्रसाद के साथ बीडीओ जितेंद्र राम, सीओ दिब्यराज गणेश तथा हथुआ थाने के इंस्पेक्टर प्रियव्रत आदि थे….और गोपेश्वर कॉलेज से फरार हुआ मजनूंमैट्रिक परीक्षा की दूसरी पाली में अपनी प्रेमिका को नकल कराने आया एक मजनूं गोपेश्वर कॉलेज के दंडाधिकारियों के हत्थे चढ़ गया. दंडाधिकारियों ने कॉलेज में बने कंट्रोल में उसे बिठाया, लेकिन मौका मिलते ही कंट्रोल रूम से बाहर निकल कर मजनूं फरार हो गया. उसके भागते ही केंद्र पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उसका पीछा किया लेकिन वह अपने मकसद में कामयाब रहा. हालांकि थाने को सुपुर्द करने के लिए केंद्राधीक्षक द्वारा पत्र भी तैयार किया जा रहा था, लेकिन इससे पहले ही परीक्षा केंद्र से फरार हो चुका था. इस संबंध में केंद्राधीक्षक राजेश्वर बैठा ने बताया कि उक्त युवक पर कार्रवाई के लिए थाने को लिखा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें