थावे : रेल प्रशासन के निर्देश पर आरपीएफ इंस्पेक्टर, थावे जनार्दन शुक्ला के नेतृत्व में मानव रहित रेलवे गेटों पर संरक्षा अभियान चलाया जा रहा है. अभियान में थावे आरपीएफ क्षेत्राधीन रेलवे स्टेशन हथुआ-बथुआ, थावे से तमकुही रोड रेलवे स्टेशन के आउटर तथा मशरख रेलवे स्टेशन के आउटर के अंतर्गत पड़ने वाले मानव रहित रेलवे गेटों पर लोगों को रेलवे गेट पार करने की जानकारी तथा किसी भी तरह की होनेवाली अनहोनी से बचने की बातें बतायी जा रही है.
इस दौरान आरपीएफ द्वारा कई मानव रहित रेलवे गेटों पर वाहन चालकों को भी मानव रहित रेलवे गेटों को पार करने की जानकारी दी गयी. इंस्पेक्टर ने कहा कि यह अभियान 13 मार्च से प्रारंभ है तथा 19 मार्च तक चलेगा.