Advertisement
नोडल विद्यालयों में हुई परीक्षा
गोपालगंज : साक्षर भारत मिशन कार्यक्रम के तहत जिले में बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा 15 मार्च को शांतिपूर्ण हो गयी. परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिला स्तर पर परिभ्रमण, अनुश्रवण तथा औचक निरीक्षण के लिए टीमों का गठन करने के अलावा जिला साक्षरता कार्यालय को नियंत्रण कक्षा बनाया गया था. विदित हो कि जिले की […]
गोपालगंज : साक्षर भारत मिशन कार्यक्रम के तहत जिले में बुनियादी साक्षरता महापरीक्षा 15 मार्च को शांतिपूर्ण हो गयी. परीक्षा के सफल संचालन के लिए जिला स्तर पर परिभ्रमण, अनुश्रवण तथा औचक निरीक्षण के लिए टीमों का गठन करने के अलावा जिला साक्षरता कार्यालय को नियंत्रण कक्षा बनाया गया था.
विदित हो कि जिले की सभी पंचायतों में एक-एक नोडल मध्य विद्यालय लोक शिक्षा केंद्र के रूप में है. महापरीक्षा का संचालन सभी नोडल विद्यालयों पर हुआ. 10 बजे से 4 बजे तक चली महापरीक्षा के दौरान जिला नियंत्रण कक्षा द्वारा इसकी जानकारी लगातार ली जाती रही. इस महापरीक्षा के लिए जिले में 64680 नवसाक्षरों का रजिस्ट्रेशन किया गया था. परीक्षा में 60941 नवसाक्षर शामिल हुए. जिलास्तरीय टीम के अलावा प्रखंडों में इसका अनुश्रवण संबंधित केआरी तथा प्रखंड समन्वयकों द्वारा किया गया. राज्य संसाधन केंद्र दीपायतन पटना के समन्वयक मधुरेंद्र कुमार शर्मा ने जिले में चली महापरीक्षा की समीक्षा की. डीपीओ साक्षरता राकेश कांत ने महापरीक्षा की जांच की. बैकुंठपुर .
प्रखंड के 22 नोडल केंद्रों पर साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत बुनियादी महापरीक्षा रविवार को आयोजित की गयी. परीक्षा में कुल 6069 असाक्षर महिलाएं शामिल हुईं. परीक्षा को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह दिखा. उचकागांव . प्रखंड के विभिन्न मध्य विद्यालयों में नवसाक्षरों की महापरीक्षा ली गयी. फुलवरिया प्रखंड में भी छह परीक्षा केंद्रों पर 31 सौ से अधिक लोगों ने महापरीक्षा में भाग लिया. समन्वयक लाल बाबू सिंह ने बताया कि प्रखंड के चमारी पटी, मुरार बतरहां, मगहा, बैरागी टोला तथा मध्य विद्यालय पैकौली वदों में नवसाक्षरों की महापरीक्षा ली गयी. जिसकी जांच बीइओ कुमारी मणि ने की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement