-विद्यालय प्रधानों के साथ डीपीओ ने की समीक्षा बैठक -सभी विद्यालयों से मांगी गयी पदस्थापन विवरणी -नियोजन को ले रिक्तियों से अवगत हुए पदाधिकारीसंवाददाता, गोपालगंजअब जिले के सभी माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों का डाटा बेस विभाग तैयार करेगा. शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित जिला पर्षद के सभागार में जिले के सभी माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयो के प्रधानों के साथ कार्यपालक पदाधिकारी जिला पर्षद सुनील कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में डीपीओ स्थापना राजकिशोर सिंह ने सभी प्रधानों से शिक्षकों की पदस्थापन विवरणी निर्धारित प्रपत्र में मुहैया कराये जाने का निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि पदस्थापना विवरणी के आधार पर जिले में माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में नियमित एवं नियोजित शिक्षकों की संख्या, प्रतिनियुक्त शिक्षकों की संख्या एवं विषयवार शिक्षकों की रिक्तियों का आकलन किया जायेगा, ताकि माध्यमिक शिक्षकों के नियोजन में सहूलियत होगी. वहीं, शिक्षकों के डाटा बेस तैयार किये जाने से शिक्षकों की वरीयता की गणना आसानी से की जा सकेगी. बैठक में जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव उमेश चंद्र पांडेय, प्रधान सहायक अनूप कुमार श्रीवास्तव, सुमन कुमार, अभिषेक कुमार, विनोद कुमार सहित सभी प्रधानाध्यापक मौजूद थे.
BREAKING NEWS
माध्यमिक शिक्षकों का डाटा बेस तैयार करेगा विभाग
-विद्यालय प्रधानों के साथ डीपीओ ने की समीक्षा बैठक -सभी विद्यालयों से मांगी गयी पदस्थापन विवरणी -नियोजन को ले रिक्तियों से अवगत हुए पदाधिकारीसंवाददाता, गोपालगंजअब जिले के सभी माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों का डाटा बेस विभाग तैयार करेगा. शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित जिला पर्षद के सभागार में जिले के सभी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement