10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार दिवस पर हास्य कविता का आनंद उठायेंगे श्रोता

गोपालगंज. बिहार दिवस पर जिले के श्रोता हास्य कवि का आनंद लेंगे. जिला प्रशासन के द्वारा 22 मार्च बिहार दिवस के मौके पर कई नामचीन हास्य कवियों को बुलाया गया है. जो अपनी कविता प्रस्तुत कर लोगों को ठहाका लगाने को विवश कर देंगे. बिहार दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभातफेरी से होगी. जबकि मुख्य […]

गोपालगंज. बिहार दिवस पर जिले के श्रोता हास्य कवि का आनंद लेंगे. जिला प्रशासन के द्वारा 22 मार्च बिहार दिवस के मौके पर कई नामचीन हास्य कवियों को बुलाया गया है. जो अपनी कविता प्रस्तुत कर लोगों को ठहाका लगाने को विवश कर देंगे. बिहार दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभातफेरी से होगी. जबकि मुख्य कार्यक्रम जिला मुख्यालय के मिंज स्टेडियम में आयोजित होगी. कार्यक्रम का उद्घाटन कृष्ण मोहन करेंगे. कार्यक्रम के दौरान खेलकूद, कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन होगा. वहीं देर शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. वहीं बिहार दिवस के मौके पर जिले के विभिन्न व्यंजनों का स्वाद भी लोग लेंगे. इसके लिये जिला प्रशासन के द्वारा जिले के अलग अलग क्षेत्रों के मशहूर व्यंजनों के स्टॉल भी लगाये जायेंगे. जबकि 23 मार्च को हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है. जिसमें इटारसी के राजेंद्र मालवीय, गीत कार कोटा राजस्थान कुंवर जावेद, मध्य प्रदेश के हास्य कवि रवि चतुर्वेदी, यूपी शाहजहां पुर रंजना हाया, अफजल इलाहाबादी अपनी अपनी प्रस्तुति करेंगे. वहीं मंच संचालन इमरान प्रतापगढ़ी करेंगे. जबकि बिहार दिवस पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. जिसमें इच्छुक महिलाएं , बालिकाएं हिस्सा लेने के लिये नेहरू युवा केंद्र गोपालगंज में 20 मार्च तक अपना आवेदन जमा कर सकती है. बिहार दिवस के भव्य आयोजन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें