जांच रिपोर्ट आने के बाद हुई पुष्टि अबतक दो मरीजों में मिले लक्षण सिविल सर्जन ने दी जानकारी नौ मरीजों का भेजा गया था सैंपल संवाददाता. गोपालगंज स्वाइन फ्लू के दूसरे मरीज की पुष्टि स्वास्थ विभाग ने की है. बुधवार की देर शाम जांच रिपोर्ट पटना से आने के बाद सनसनी फैल गयी. मरीज शहरी क्षेत्र का रहने वाला है. जबकि पहले से एक मरीज का इलाज सदर अस्पताल के स्वाइन फ्लू वार्ड में चल रहा है. सदर अस्पताल से नौ मरीजों की जांच के लिए सैंपल राजेंद्र मेडिकल इंस्टीट्यूट भेजा गया था. जिसमें दूसरे मरीज के पॉजिटिव होने की पुष्टि की गयी है. मरीज में एच-1 एन-1 वायरस पाये गये हैं. स्वास्थ विभाग ने मरीज को तत्काल इलाज के लिए स्वाइन फ्लू वार्ड में भरती कराने का निर्देश दिया है. सिविल सर्जन डॉ विभेष प्रसाद सिंह ने बताया कि नौ मरीजों का सैंपल जांच के लिए पटना भेजा गया था. जिसमें सिधवलिया के विशुनपुरा निवासी एक मरीज की रिपोर्ट आयी थी. दूसरा मरीज शहर का रहने वाला है. उसके मोबाइल पर संपर्क नहीं हो सका है. स्वास्थ विभाग परिजन से संपर्क कर मरीज को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराने की कार्रवाई शुरू कर दी है.
BREAKING NEWS
स्वाइन फ्लू का दूसरा मरीज मिला
जांच रिपोर्ट आने के बाद हुई पुष्टि अबतक दो मरीजों में मिले लक्षण सिविल सर्जन ने दी जानकारी नौ मरीजों का भेजा गया था सैंपल संवाददाता. गोपालगंज स्वाइन फ्लू के दूसरे मरीज की पुष्टि स्वास्थ विभाग ने की है. बुधवार की देर शाम जांच रिपोर्ट पटना से आने के बाद सनसनी फैल गयी. मरीज शहरी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement