9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर निकाली गयी रैली

फोटो न.15संवाददाता, गोपालगंजअंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला हेल्प लाइन एवं अल्पवास गृह के पदाधिकारियों ने शहर में रैली निकाली. रैली के माध्यम से महिलाओं को सशक्त एवं जागरूक बनाने का प्रयास किया गया. समाहरणालय कैंपस स्थित महिला हेल्प लाइन कार्यालय के समीप से अनुमंडल पदाधिकारी रेयाज अहमद खां ने झंडी दिखा कर रैली […]

फोटो न.15संवाददाता, गोपालगंजअंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला हेल्प लाइन एवं अल्पवास गृह के पदाधिकारियों ने शहर में रैली निकाली. रैली के माध्यम से महिलाओं को सशक्त एवं जागरूक बनाने का प्रयास किया गया. समाहरणालय कैंपस स्थित महिला हेल्प लाइन कार्यालय के समीप से अनुमंडल पदाधिकारी रेयाज अहमद खां ने झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया. इसमें महिला हेल्प लाइन परियोजना प्रबंधक नाजिया मुमताज, परामर्शी पल्लवी कुमारी परामर्शी एके ठाकुर महिला अल्पवास गृह की तरफ से सुनीता कुमारी, निभा कुमारी, चंदा कुमारी, एलएस स्नेहलता, आशा, उर्मिला सहित दर्जनों महिलाओं ने भाग लिया. महिला हेल्प लाइन परियोजना प्रबंधक नाजिया मुमताज ने कहा कि नौ मार्च को एसएस बालिका विद्यालय में पेंटिंग और निबंध प्रतियोगिता करने तथा 10 मार्च को साइकिल रैली निकाल कर जागरूक करने, 11 मार्च को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने तथा 12 मार्च को कार्यशाला व पुरस्कार वितरण के साथ ही चार दिवसीय महिला सशक्तीकरण कार्यक्रम की समाप्ति की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें