17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीओ समेत पांच पुलिसकर्मी हुए घायल

छितौली में होली के दौरान दो गुटों में जम कर रोड़ेबाजी घायल एक जवान की हालत गंभीर, पीएमसीएच रेफर पुलिस ने इलाज के दौरान एक आरोपित को दबोचा मांझागढ़ : मांझा थाना क्षेत्र के छितौली गांव में होली के दौरान मारपीट और रोड़ेबाजी में दोनों गुटों में दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. […]

छितौली में होली के दौरान दो गुटों में जम कर रोड़ेबाजी
घायल एक जवान की हालत गंभीर, पीएमसीएच रेफर
पुलिस ने इलाज के दौरान एक आरोपित को दबोचा
मांझागढ़ : मांझा थाना क्षेत्र के छितौली गांव में होली के दौरान मारपीट और रोड़ेबाजी में दोनों गुटों में दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. मौके पर पहुंचे बीडीओ विनोद कुमार, एएसआइ पीके सिंह व थानाध्यक्ष संतोष कुमार के अलावा जवान तौसीफ आलम, उमाशंकर सिंह यादव समेत पांच पुलिसकर्मी भी घायल हो गये. घायल जवान तौसीफ की हालत गंभीर बतायी जा रही है.
उन्हें पीएमसीएच रेफर किया गया है.
स्थिति विस्फोटक देख एएसपी अनिल कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी रेयाज अहमद खां छितौती गांव पहुंचे व भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया. मौके पर बरौली के थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार, महम्मदपुर के थानाध्यक्ष नौशाद आलम, सिधवलिया के थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव, बड़हरिया के थानाध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद को भी बुला लिया गया. डीएम कृष्ण मोहन व एसपी अनिल कुमार सिंह ने पहुंच कर दोनों गुटों के प्रबुद्ध लोगों को बुला कर रात्रि में ही बैठक कर मामले को शांत करा दिया. गांव में सिधवलिया के जवानों को तैनात कर दिया गया है.
क्यों भड़का आक्रोश
छितौली गांव में होली के दिन लोग समूह में होली गीत गात हुए रास्ते से जा रहे थे, तभी दूसरे गुट का एक युवक बाइक से अपने घर की एक महिला को बैठा कर जा रहा था. होली गीत गा रहे लोगों ने उसे किनारे से जाने की सलाह दी. इसका युवक ने विरोध किया. देखते-ही-देखते दोनों गुटों के युवक आपस में भिड़ गये. दोनों तरफ से जम कर रोड़ेबाजी हुई. इसमें दोनों गुटों से दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये.
दोनों पक्षों को एएसपी व एसडीपीओ ने लगायी फटकार
शनिवार को दोनों पक्षों के लोगों की एक बैठक थाने में बुला कर दोनों गुटों को जम कर फटकार लगायी गयी. किसी भी पक्ष द्वारा प्राथमिकी नहीं दर्ज करायी गयी. पुलिस ने सदर अस्पताल में इलाज करा रहे एक पक्ष के शिवचंद्र ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. गांव में सीआरपीएफ की टीम तैनात कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें