14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर जगह तैनात रहेगा सीआरपीएफ

गोपालगंज : होली में हुड़दंगियों पर प्रशासन की नजर रहेगी. होली के मौके पर बुधवार से ही हाइ अलर्ट कर दिया गया है. होली में पूरी स्थिति पर डीएम कृष्ण मोहन तथा एसपी अनिल कुमार सिंह पल-पल नजर रखे हुए हैं. सभी थानेदारों को अलर्ट कर दिया गया है. इसके अलावे संवेदनशील सभी प्वाइंट पर […]

गोपालगंज : होली में हुड़दंगियों पर प्रशासन की नजर रहेगी. होली के मौके पर बुधवार से ही हाइ अलर्ट कर दिया गया है. होली में पूरी स्थिति पर डीएम कृष्ण मोहन तथा एसपी अनिल कुमार सिंह पल-पल नजर रखे हुए हैं. सभी थानेदारों को अलर्ट कर दिया गया है. इसके अलावे संवेदनशील सभी प्वाइंट पर पुलिस बल की चौकसी बढ़ा दी गयी है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है.

मजिस्ट्रेट को हर घंटे रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है. असामाजिक तत्वों द्वारा शराब के नशे में छेड़खानी, जबरन अबीर-गुलाल रंग फेंके जाने पर सख्ती बरतने का निर्देश दिया गया है.

होली के त्योहार में रंग-अबीर के साथ कीचड़ और धूल फेंके जाने से विवाद न उत्पन्न हो इस पर विशेष चौकसी बरतने को कहा गया है. अनुमंडल पदाधिकारी, बीडीओ व सीओ को विशेष निर्देश दिया गया है. डीएम ने जिलावासियों को निर्देश दिया है कि शांति, प्रेम और भाईचारे के इस पर्व को परंपरा के अनुरूप मनावें. वहीं पुलिस कप्तान ने कहा कि होली के इस मौके पर जिले के एक जिम्मेवार नागरिक के तरह इस पर्व को प्रेम और उत्साह के साथ मनावें. अगर कोई अशांति पैदा करना चाहता है तो तत्काल पुलिस को सूचना दे ताकि त्वरित कार्रवाई किया जा सके.

सीआरपीएफ के जवानों ने किया फ्लैग मार्च : होली के हुड़दंग पर नजर रखने के लिए सीआरपीएफ के जवानों ने गोपालगंज के शहर समेत सभी संवेदनशील स्थानों पर जवानों ने फ्लैग मार्च शुरू कर दिया है. पुलिस के जवान अभी से ही संवेदनशील स्थानों पर मुस्तैद दिख रहे हैं. एक-एक उपद्रवी किस्म के लोगों पर निगरानी रखी जा रही है. इस बार उपद्रव करते पकड़े जाने पर पुलिस सख्ती से निबटेगी.

होली के रंग में सराबोर हुआ बाजार : देशी और विदेशी कंपनियों के पिचकारी इस वर्ष भी लोगों के हाथों में दिखायी देंगे. इसमें छोटे पिचकारी के साथ बड़े-बड़े टैंक, स्पाइडर मैन और डोरेमोन पिचकारी है. पीठ में पानी की टंकी लगी रहेगी और हाथों में हैंडल लेकर रंग का फ व्वारा करते रहिए. इसके अलावे एके 47, राइफल से लेकर पिस्तौल की पिचकारी भी बिक रही है. यह बच्चों के हाथों की शोभा बढ़ायेगी. इनकी कीमत 10 रुपये से लेकर पांच सौ रुपये तक है.

150 रुपये की कुरते का रेंज उपलब्ध : होली में परंपरा के मुताबिक लोग कुरता और पायजामा पहनते हैं. शहर के बाजार में इसकी खरीदारी लोग कर रहे हैं. 150 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक का कुरता बाजार में उपलब्ध है. महिला और पुरु ष दोनों के लिए सफेद और रंग-बिरंगे कुरते मौजूद हैं.

प्रदोष बेला में होगा होलिका दहन

इस बार होलिका दहन पांच मार्च को प्रदोष काल में होगा और छह मार्च को होली मनायी जायेगी. प्रदोष काल में दहन शुभ माना जाता है. डॉ पंकज शुक्ला के अनुसार होलिका दहन पांच मार्च को गुरुवार को प्रदोष काल में शाम 6.30 बजे से रात्रि 10.26 बजे तक किया जाना शास्त्र सम्मत है. इस बार गुरुवार से होलाष्टक प्रारंभ हुआ और होलिका दहन भी गुरुवार को होगा.

ऐसे करें पूजन : प्रदोष काल में शाम 6.30 बजे के पहले जमीन पर थोड़े गोबर से चौक बनाएं, इसके बाद एक सीधी लकड़ी से चारों तरफ गुलरियों की माला लगा दें. उनके आसपास गोबर की ढाल, तलवार और खिलौना आदि रखने के पश्चात पूजन करें. जल, रोरी, चावल, फूल, गुलाल और गुड़ से पूजन करें.

उसके बाद ढाल-तलवार अपने घर में पितरों की तथा चार-चार गुलरियां हनुमान जी, शीतला माता और घर के नाम से उठा कर रखें और अग्नि प्रज्वलित करें. होली जलने पर उसमें गेहूं की बाली, बूट, पापड़ भूने. यदि घर पर होली जलाएं, तो मोहल्लेवाली बाड़ी होली की आग लाकर घर पर रखी होली को जलाएं. अग्नि लगाते समय डंडा-लकड़ी को बाहर निकाल लें. इस डंडे को भक्त प्रह्लाद मानते हैं. स्त्रियां होली जलते ही एक लोटे से सात बार अर्घ दें. रोड़ी व चावल चढ़ा कर होली के गीत गाकर एक दूसरे को बधाई दें.

होली शांतिपूर्ण मनाने की अपील: होली पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए मांझागढ़ के थानाध्यक्ष संतोष कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गयी. बैठक में लोगों से शांतिपूर्ण होली मनाने तथा आपसी भाईचारा बनाये रखने की अपील की गयी. बैठक में मुखिया मनोरंजन सिंह, मो कासिम, श्याम बहादुर उपस्थित थे.

आरपीएफ ने बढ़ायी चौकसी : होली के मद्देनजर इंस्पेक्टर आरपीएफ थावे जनार्दन शुक्ला ने चौकसी बढ़ा दी है. उन्होंने अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों व जवानों को हर हालत में यात्री सुरक्षा पर जोर देने का निर्देश दिया है. उन्होंने अपने क्षेत्रधीन स्टेशनों तथा स्टेशन परिसरों में भी चौकसी बरतने का निर्देश पदाधिकारियों व जवानों को दिया है. गौरतलब है कि इस पर्व में हजारों की तादाद में लोग दूर-दराज से घरों को आते हैं. श्री शुक्ला ने कहा कि संदिग्ध व्यक्तियों पर आरपीएफ के पदाधिकारी व जवान पैनी नजर रखना सुनिश्चित करेंगे.

होली के अवसर पर बीएसएनएल लाया उपहार : होली पर्व के अवसर पर भारत संचार निगम लिमिटेड ने उपभोक्ताओं के लिए विशेष ऑफर लाया है. छपरा कार्यालय के प्रबंधक के अनुसार 50 से 250 तक रुपये के टॉपअप पर फूल टॉक वैल्यू एवं 350 -385 रुपये पर 10 फीसदी अतिरिक्त एवं पांच हजार से ऊपर के मूल्य पर 20 फीसदी अतिरिक्त टॉक वैल्यू प्राप्त होगा. इसके अतिरिक्त नि:शुल्क मनपसंद नंबर चुनने का भी कंपनी ने ऑफर दिया है. साथ उन उपभोक्ताओं के लिए जिनके यहां ज्यादा बिल बकाया है, को विशेष छूट दी जायेगी.

होली को लेकर प्रशासन अलर्ट : उचकागांव. होली पर्व को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है. प्रखंड से लेकर अनुमंडल तक के पदाधिकारी पग-पग पर चौकसी बरतने में लगे हैं. हथुआ एसडीपीओ कमला कांत प्रसाद ने बताया कि पूरे अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश प्राप्त हो गया है. होली के दिन शरारती तत्वों पर नजर रखने के लिए विशेष दल का गठन किया गया है.

महम्मदपुर में होली मिलन समारोह : महम्मदपुर. सिधवलिया प्रखंड के विभिन्न गांवों में स्थानीय विधायक मंजीत कुमार सिंह ने होली मिलन समारोह में भाग लिया. वहीं, गोपालपुर गांव में राजेश कुमार सिंह के दरवाजे पर होली मिलन समारोह में ग्रामीणों ने भाग लिया. रंग, अबीर लगा कर लोगों ने गले मिल कर होली की शुभकामनाएं दीं. विधायक ने कहा कि होली प्रेम और मिलन का त्योहार है. इसमें सारे गिले – शिकवे भुला कर आपस में प्रेम करना चाहिए. इस मौके पर महाराणा प्रताप सिंह, अभय पांडेय, नवीन पांडेय, बच्चा सिंह, प्रिंस कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

दिन भर मांगते पचगोइठी, रात को सुनते फाग : बचपन में गांव में होली के पहले से ही छोटे बच्चों में एक उल्लास शुरू हो जाता था. वसंत पंचमी की शाम को गांव के बाहर एक बांस गाड़ दिया जाता था, जिसे सम्मत कहते थे. उसी दिन से बच्चे झुंड बना कर घर-घर घूम कर व गीत गा कर पचगोइठी मांगते थे. वह गीत आज भी मुङो याद है. दिन भर पचगोइठी मांगते और रात में फाग सुनते थे. जो लोग पचगोइठी नहीं देते उनके घर पर रखी लकडी या छोटी खिटया उठा ले जाते और उसे सम्मत में डाल देते. लोग माता-पिता से (ओरहन देते) शिकायत करते थे. लेकिन, लोगों में यह विश्वास था कि जो वस्तु सम्मत मइया को समिर्पत हो गयी, उसे वापस नहीं लेना चाहिए. गांव में बड़े सामूहिक रूप से फगुआ गाते और झाल बजाते थे. यह कार्यक्र म रात के एक दो बजे तक चलता था. इस त्योहार के स्वरूप में परिवर्तन आया है. प्रेम व सौहार्द खत्म होता जा रहा है. इसे बचाना होगा. वर्तमान में लोग एक दूसरे को ऐसे रंग लगाते जिसे छुड़ाने में घंटों क्या कहें, कई दिन लग जाते हैं.

होली की हुई छुट्टी स्कूलों में उड़े गुलाल : बैकुंठपुर. प्रखंड के सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में बुधवार को होली की छुट्टी हुई. बच्चों ने जम कर रंग-गुलाल उड़ायी. वहीं शिक्षकों ने भी आपस में गुलाल लगा कर मिठाई बांटी व आपसी प्रेम को जताया.

मौके पर हेडमास्टर सुरेंद्र मांझी, राजेंद्र प्रसाद यादव, परमा सिंह, नरेंद्र सिंह, कामेश्वर राय, दशरथ यादव, अशोक सिंह, ललन बैठा आदि रंगों से खूब सराबोर हुए दिखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें