छात्र-छात्राओं में छायी होली की खुमारीफोटो न. संवाददाता, गोपालगंज होली आने के दो दिन पहले बुधवार को शहर के स्कूल-कॉलेजों की छुट्टी के बाद छात्र-छात्राओं में होली की खुमारी नजर आयी. स्कूल की छुट्टी के बाद छात्र-छात्राओं ने एक-दूसरे को रंग, गुलाल से सराबोर कर दिया. महेंद्र महिला कॉलेज, कमला राय कॉलेज की छुट्टी के बाद छात्र-छात्राओं ने सड़क पर एक-दूसरे को रंग, गुलाल लगाया. इस दौरान सभी मस्ती के मूड में दिखे. रंग, गुलाल लगा कर सभी के चेहरे पहचान में नहीं आये. होली के रंग में सराबोर छात्र-छात्राएं रंग लगाने के लिए एक-दूसरे को दौड़ाते भी नजर आये. महाविद्यालयों के प्राचार्योंे ने भी छात्रों को गुलाल लगाया. होली के त्योहार छात्र-छात्राओं को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील प्राचार्यों ने की. होली को लेकर सभी कॉलेज बंद कर दिये गये. सोमवार को जय प्रकाश विश्वविद्यालय के अंगीभूत सभी कॉलेज खुलेंगे. महेंद्र महिला महाविद्यालय में छात्राएं कॉलेज खुलते ही पहुंच गयी. छात्राओं ने एक – दूसरे को गुलाल लगा कर होली के रंग से सराबोर कर दिया. छात्राओं की मस्ती देख महिला प्रोफेसर भी पीछे नहीं रहे. छात्राओं को रंग-गुलाल लगा कर शुभकामनाएं दी. दोपहर तक महाविद्यालय परिसर रंग के सराबोर से रंगा रहा. इधर, कमला राय कॉलेज में छात्र-छात्राओं ने अबीर – गुलाल लगा कर एक -दूसरे को बधाइयां दीं. छात्रों के साथ कॉलेज के प्रोफेसर भी गुलाल लगा कर होली की शुभकामना दी.
कॉलेजों में गुलाल लगा छात्रों ने मनायी होली
छात्र-छात्राओं में छायी होली की खुमारीफोटो न. संवाददाता, गोपालगंज होली आने के दो दिन पहले बुधवार को शहर के स्कूल-कॉलेजों की छुट्टी के बाद छात्र-छात्राओं में होली की खुमारी नजर आयी. स्कूल की छुट्टी के बाद छात्र-छात्राओं ने एक-दूसरे को रंग, गुलाल से सराबोर कर दिया. महेंद्र महिला कॉलेज, कमला राय कॉलेज की छुट्टी के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement