14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धार्मिक उन्माद बरदाश्त नहीं की जायेगा : एसडीएम

उचकागांव. होली को लेकर स्थानीय थाना परिसर में थाना क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता हथुआ एसडीएम कृष्ण मोहन प्रसाद ने की. उन्होंने लोगों से सौहार्द पूर्ण माहौल में होलिका दहन तथा होली पर्व को मनाने का अपील किया. वही बैठक को संबोधित करते हुए […]

उचकागांव. होली को लेकर स्थानीय थाना परिसर में थाना क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों के साथ शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता हथुआ एसडीएम कृष्ण मोहन प्रसाद ने की. उन्होंने लोगों से सौहार्द पूर्ण माहौल में होलिका दहन तथा होली पर्व को मनाने का अपील किया. वही बैठक को संबोधित करते हुए हथुआ एसडीपीओ कमलाकांत प्रसाद ने कहा कि पर्व त्योहारों के आड़ में धार्मिक उन्माद फैलाना कतई बरदाश्त नहीं की जायेगी. जो लोग भी पर्व त्योहारों में भाईचारे को ठेस पहुंचाने का प्रयास करेंगे उन पर पुलिस कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी. इसके लिए हर जगह पर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस के जवान तैनात रखे जायेंगे. थाना क्षेत्र के उजरा नारायणपुर, बंकीखाल, श्यामपुर, नवादा परसौनी सहित कई गांवों को अति संवेदनशील चिह्नित किया गया है. वहीं, बैठक को बीडीओ मार्कंडेय राय तथा थाना ध्यक्ष ज्वाला सिंह ने भी संबोधित किया. मौके पर मुखिया देवेंद्र कुमार सिंह, पूर्व मुखिया नरेंद्र राय, प्रदीप राय, सरपंच मनोज कुमार श्रीवास्तव, अब्बास अली, मुस्तफा अंसारी, गौतम कुमार आदि लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें