जांच कर होगी कार्रवाई : डीइओगोपालगंज. नगर के महेंद्र महिला महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर प्रतिनियुक्त वीक्षकों ने केंद्राधीक्षक पर वीक्षक कार्य करा लेने के बाद कम राशि देने का आरोप लगाया है. इसको लेकर 19 वीक्षकों ने अपर समाहर्ता विभागीय जांच को एक आवेदन भी दिया है. उनका आरोप है कि वीक्षकों से 16 तथा 23 फरवरी को वीक्षण कार्य कराया गया. उन लोगों का कहना है कि एक पाली में 560 रुपये वीक्षकों के लिए निर्धारित है. दो पालियों के लिए 1120 रुपये के स्थान पर 500 रुपये का ही भुगतान केद्राधीक्षक द्वारा किया गया. वीक्षक के रूप में कार्यरत दीपक कुमार, मो सलाहुद्दीन, अनूप कुमार गिरि, मो समीउल्लाह अंसारी, अरविंद कुमार पाठक, संंजय प्रसाद, वीरेंद्र प्रसाद, ताहिर हुसैन, विमल प्रसाद, जय प्रकाश कुमार साह, सुरेश राम, ओमप्रकाश सिंह, सुनील कुमार तिवारी, गीता चौरसिया, धूपेंद्र प्रसाद, नागेंद्र कुमार दूबे, सोनी कुमारी, परशुराम राम व रवि कुमार वर्मा ने अपर समाहर्ता विभागीय जांच से बकाया राशि के भुगतान का अनुरोध किया है. इस संबंध में डीइओ अशोक कुमार ने कहा कि इसकी जानकारी मुझे नहीं है. इसकी जांच की जायेगी तथा नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई होगी.
BREAKING NEWS
वीक्षकों को नहीं दी गयी निर्धारित राशि
जांच कर होगी कार्रवाई : डीइओगोपालगंज. नगर के महेंद्र महिला महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर प्रतिनियुक्त वीक्षकों ने केंद्राधीक्षक पर वीक्षक कार्य करा लेने के बाद कम राशि देने का आरोप लगाया है. इसको लेकर 19 वीक्षकों ने अपर समाहर्ता विभागीय जांच को एक आवेदन भी दिया है. उनका आरोप है कि वीक्षकों से 16 तथा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement