-अध्यक्ष ने बैठक में हस्ताक्षर करने से किया इनकार-देवापुर पैक्स में अध्यक्ष और प्रबंध समिति मंे जारी है गतिरोध -डीसीओ के निर्देश पर आयोजित की गयी थी बैठकफोटो न.15- देवापुर पैक्स की बैठक में उपस्थित कार्यकारिणी सदस्य.संवाददाता, गोपालगंजलंबे अरसे से देवापुर पैक्स में प्रबंध समिति और अध्यक्ष के बीच चले आ रहे गतिरोध में विश्वासमत जताने के लिए सोमवार को आयोजित बैठक में आठ कार्यकारिणी सदस्यों ने जहां प्रबंधक में आस्था व्यक्त की, वहीं अध्यक्ष ने रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया. गौरतलब है चुनावी प्रक्रिया के बाद देवापुर पैक्स मंे प्रबंधक और अध्यक्ष गुट अलग-अलग खेमे में बंटे थे. वर्तमान में राशन वितरण पैक्स से नहीं कर दूसरी जनवितरण दुकान से कराया जा रहा है तथा पैक्स का अन्य कार्य अवरुद्ध हैं. कार्य संचालन के लिए कुल 11 कार्यकारिणी सदस्यों में से आठ सदस्य सभी अधिकारियों को शपथ पत्र देकर प्रबंधक में आस्था व्यक्त कर चुके हैं. इधर, बीसीओ ने पंचायत भवन, देवापुर में समिति की बैठक आयोजित की. बैठक में सदस्य सत्यदेव पटेल, मुन्नी ठाकुर, रिंटू कुमार, निर्मला देवी, बच्ची देवी, मुन्नी देवी, बेबी देवी तथा वीरेंद्र राम ने रजिस्टर पर हस्ताक्षर कर अपना विश्वास प्रबंधक अखिलेश कुमार सिंह में जताया. वहीं, अध्यक्ष निर्मला देवी हस्ताक्षर से इनकार कर चलते बनीं.अन्य सदस्य कर्ण कुमार उज्जैन, सीता देवी ने बताया कि बैठक पर बाद में विचार किया जायेगा.
BREAKING NEWS
कार्यकारिणी सदस्यों ने प्रबंधक में जताया विश्वास
-अध्यक्ष ने बैठक में हस्ताक्षर करने से किया इनकार-देवापुर पैक्स में अध्यक्ष और प्रबंध समिति मंे जारी है गतिरोध -डीसीओ के निर्देश पर आयोजित की गयी थी बैठकफोटो न.15- देवापुर पैक्स की बैठक में उपस्थित कार्यकारिणी सदस्य.संवाददाता, गोपालगंजलंबे अरसे से देवापुर पैक्स में प्रबंध समिति और अध्यक्ष के बीच चले आ रहे गतिरोध में विश्वासमत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement