वरीय अधिकारियों ने की परीक्षा की मॉनीटरिंग कक्षा छह व नवम में होना है नामांकन 20 मार्च को प्रकाशित होगा रिजल्ट फोटो न.4संवाददाता.गोपालगंजकड़ी चौकसी के बीच सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा रविवार को संपन्न हो गया. सैनिक स्कूल गोपालगंज में कक्षा छह एवं नौवीं में नामांकन होना है. इसके लिए शैक्षणिक सत्र 2015-16 में नामांकन के लिए अखिल भारतीय सैनिक स्कूल के द्वारा प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था. प्राचार्य कर्नल एसके सिंह ने बताया कि सैनिक स्कूल, गोपालगंज की कक्षा छह की 75 सीटों तथा कक्षा नौ की 10 सीटों पर नामांकन होना है. इसके लिए कुल 35 सौ छात्रों ने आवेदन किया था, जिसमें 3180 आवेदन सही पाये गये. सही आवेदनवाले छात्रों को परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी गयी थी. प्रवेश परीक्षा का आयोजन गोपालगंज के सैनिक स्कूल में किया गया था, जिसमें नौवीं कक्षा के लिए कुल 469 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. वहीं हथुआ स्थित डॉ राजेंद्र प्रसाद उच्च विद्यालय में कक्षा छह के लिए 396 छात्र परीक्षा में शामिल हुए. परीक्षा का संचालन लेफ्टिनेंट कर्नल एलके यादव, प्रभारी कुल सचिव सैनिक स्कूल के द्वारा किया गया. इस मौके पर सैनिक स्कूल गोपालगंज में डीसीएलआर हथुआ नूरुल एन एवं डॉ राजेंद्र प्रसाद उच्च विद्यालय में एसडीसी शंकर शरण पर्यवेक्षक के रूप में तैनात थे. सैनिक स्कूल के प्राचार्य ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करा दी गयी है. परीक्षा का परिणाम 20 मार्च को प्रकाशित किया जायेगा. वहीं प्रवेश परीक्षा की मॉनीटरिंंग डीइओ अशोक कुमार एवं हथुआ एसडीओ कृष्ण मोहन प्रसाद ने किया.
BREAKING NEWS
कड़ी चौकसी के बीच संपन्न हुई सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा
वरीय अधिकारियों ने की परीक्षा की मॉनीटरिंग कक्षा छह व नवम में होना है नामांकन 20 मार्च को प्रकाशित होगा रिजल्ट फोटो न.4संवाददाता.गोपालगंजकड़ी चौकसी के बीच सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा रविवार को संपन्न हो गया. सैनिक स्कूल गोपालगंज में कक्षा छह एवं नौवीं में नामांकन होना है. इसके लिए शैक्षणिक सत्र 2015-16 में नामांकन के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement