बैकुंठपुर. प्रखंड की पूर्वांचल स्थित पंचायत प्यारेपुर में अब तक बिजली की समस्या से राहत नहीं मिल सकी है. यह पंचायत आज भी विकास के दौर में बिजली की सुविधा से वंचित है. इसको लेकर रविवार को भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने गांव में चौपाल लगाया. चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों ने अपने हक के लिए संघर्ष करने की रणनीति बनायी है. गंडक नदी से सटी इस पंचायत में घटना-दुर्घटना का भय बना रहता है. खास कर नक्सली गतिविधि से इस जगह को कुप्रभावित माना जाता है. चौपाल में भाजपा नेता संग लोगों ने अपनी व्यथा सुनायी. ग्रामीणों ने बताया कि अब आंदोलन करेंगे. चौपाल में कई बुनियादी सुविधाओं पर भी विचार-विमर्श किया गया. भाजपा नेता ने लोगों को हर तरह से सहयोग देने की बात कही. मौके पर मुन्ना गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, चंदेश्वर कुंवर, बादशाह राम, तेजेश्वर मिश्र, विजय तिवारी, कन्हैया सिंह आदि मौजूद थे.
बिजली समस्या को लेकर लगा चौपाल
बैकुंठपुर. प्रखंड की पूर्वांचल स्थित पंचायत प्यारेपुर में अब तक बिजली की समस्या से राहत नहीं मिल सकी है. यह पंचायत आज भी विकास के दौर में बिजली की सुविधा से वंचित है. इसको लेकर रविवार को भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने गांव में चौपाल लगाया. चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों ने अपने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement