Advertisement
डॉक्टरों की मनमानी, 12 बजे ओपीडी से हुए गायब
गोपालगंज : सदर अस्पताल में चिकित्सकों की मनमानी से मरीज परेशान है. इलाज कराने आये मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिली. परची कटाने के लिए मरीज चिकित्सक का इंतजार करते हैं. शुक्रवार को सदर अस्पताल में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. अस्पताल के ओपीडी में दिन के 12 बजे ही ड्यूटी में तैनात […]
गोपालगंज : सदर अस्पताल में चिकित्सकों की मनमानी से मरीज परेशान है. इलाज कराने आये मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिली. परची कटाने के लिए मरीज चिकित्सक का इंतजार करते हैं.
शुक्रवार को सदर अस्पताल में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. अस्पताल के ओपीडी में दिन के 12 बजे ही ड्यूटी में तैनात चिकित्सक गायब हो गये. अस्पताल में रहने के बजाय वे अपने निजी क्लिनिक में चले गये.
अस्पताल में परची कटाने के बाद मरीज चिकित्सक का घंटों इंतजार करते रहे. बाद में चिकित्सक के नहीं आने पर कुछ मरीज इमरजेंसी में अपना इलाज कराये.
जबकि कई रोगी बिना इलाज कराये लौट गये. हड्डी रोग विशेषज्ञ, फिजिशियन, स्त्री रोग विशेषज्ञ व अन्य चिकित्सक ड्यूटी से 12 बजे के बाद गायब हो गये. इधर, ग्रामीण इलाके से आये मरीज इलाज कराने के लिए भटकते रहे. मांझा की कोइनी गांव निवासी अनिता देवी हड्डी की शिकायत को लेकर अस्पताल में पहुंची थी.
लेकिन, चिकित्सक नहीं मिले. दूसरे चिकित्सक हड्डी रोग विशेषज्ञ नहीं होने के कारण दूसरे दिन वापस आने की सलाह दे दी. इस प्रकार कई मरीज बिना इलाज कराये ही लौट गये. इस पूरी व्यवस्था पर नजर रखने के लिए अस्पताल उपाधीक्षक की जिम्मेदारी है. लेकिन, डीएस इस मामले पर अनदेखी कर अनजान बने रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement