9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौसम ने ली करवट, फिर लौटी ठंड

सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, गिरा तापमानसुबह भी रात होने का एहसास करायाफोटो नं -1संवाददाता, गोपालगंजजम्मू-कश्मीर समेत पर्वतीय क्षेत्र में बर्फबारी का असर यहां दिखने लगा है. आनेवाले दो – तीन दिनों में हवाएं और तेज चलने की आशंका है. आठ फरवरी से पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर से सक्रिय हो रहा है. इससे दो […]

सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, गिरा तापमानसुबह भी रात होने का एहसास करायाफोटो नं -1संवाददाता, गोपालगंजजम्मू-कश्मीर समेत पर्वतीय क्षेत्र में बर्फबारी का असर यहां दिखने लगा है. आनेवाले दो – तीन दिनों में हवाएं और तेज चलने की आशंका है. आठ फरवरी से पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर से सक्रिय हो रहा है. इससे दो दिनों तक बारिश होने की उम्मीद जतायी जा रही है. लगभग एक सप्ताह ठंड से मिली राहत के बाद गुरुवार को मौसम ने करवट ले ली है. पूरे दिन लोग सूर्य के दर्शन के लिए तड़पते रहे. दिन भर उत्तर के साथ मिल कर चली पूरब और पश्चिम की हवाओं ने मौसम के तेवर और कड़े कर दिये. कुहरे ने भी इसमें कोई कसर नहीं छोड़ा. दिन भर बर्फीली हवाएं चलती रहीं. सूरज के बादलों में छिपे रहने से पारा धड़ाम हो गया. हल्के फुहारे भी पड़े. पिछले कुछ दिनों से लगातार अच्छी धूप निकल रही थी. रात के समय दिन की धूप के कारण गलन बढ़ जाती थी, लेकिन फिर भी दिन में लोग राहत महसूस कर रहे थे. अधिकतर लोगों ने तो गरम कपड़ों को पहना बंद कर दिया था. गुरुवार की सुबह मौसम कुहरे में लिपटा था. कुहरे के कारण चालकों को अपने-अपने वाहनों की हेडलाइट जला कर सफर करना पड़ा. दिन में हवाएं चलने के कारण भी लोग ठिठुरते नजर आये.बारिश होने की आशंका मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएन पांडेय की मानें, तो उत्तर के साथ मिल कर पश्चिम की हवाएं चलीं. इसके कारण सर्दी और गलन में इजाफा हो गया. अधिकतम तापमान 16.5 और न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आर्द्रता सुबह के समय 92 और शाम के समय 87 फीसदी दर्ज की गयी. पिछले पांच दिनों का तापमानतिथि अधिकतम न्यूनतम01 फरवरी 20.4 7.502 फरवरी 21.1 9.103 फरवरी 21.7 9.104 फरवरी 23.7 11.6

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें