गोपालगंज. दलित उत्पीड़न के पीडि़तों को आर्थिक सहयोग मिलेगा. अनुसूचित जाति, जनजाति अत्याचार निवारण समिति की बैठक डीएम कृष्ण मोहन की अध्यक्षता में हुई, जिसमें प्राप्त 27 आवेदनों पर विचार किया गया.
बैठक के दौरान जहां 25 मामलों में 22500 प्रति मामले की स्वीकृति प्रदान की गयी, जबकि एक मामले में आरोप पत्र नहीं रहने के कारण रद्द कर दिया गया, जबकि एक मामला न्यायालय में दर्ज किये जाने को लेकर न्यायालय से रिपोर्ट की मांग की गयी. इसके बाद इस मामले पर विचार किया जायेगा. बैठक में अपर समाहर्ता जयनारायण झा, हेमंत नाथ देव, एसडीओ रेयाज अहमद खां, जिला कल्याण पदाधिकारी कृष्ण कुमार सिन्हा, नरसिंह मांझी, हवलदार मांझी आदि मौजूद थे.