10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों की तलाश में पुलिस का सर्च ऑपरेशन शुरू

गंडक नदी के दियारे को खंगालने में जुटी पुलिसचार थानों की पुलिस ने एक साथ की छापेमारीसंवाददाता, गोपालगंजगंडक नदी के दियारे में नक्सलियों के द्वारा अपनी जमीन तैयार कर बजाप्ता प्रशिक्षण केंद्र चलाने की आहट पर पुलिस ने दियारे में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन की शुरुआत की है. इस ऑपरेशन में पुलिस ने गंडक […]

गंडक नदी के दियारे को खंगालने में जुटी पुलिसचार थानों की पुलिस ने एक साथ की छापेमारीसंवाददाता, गोपालगंजगंडक नदी के दियारे में नक्सलियों के द्वारा अपनी जमीन तैयार कर बजाप्ता प्रशिक्षण केंद्र चलाने की आहट पर पुलिस ने दियारे में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन की शुरुआत की है. इस ऑपरेशन में पुलिस ने गंडक दियारे के संभावित ठिकाने पर छापेमारी की. पुलिस ने एक साथ यूपी के अहिरौली दान से लेकर बैकुंठपुर तक में छापेमारी की. हालांकि पूर्वी तथा पश्चिम चंपारण की पुलिस ने भी अपने क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया है. पुलिस कप्तान अनिल कुमार सिंह ने खुफिया सूचना मिलने के बाद जादोपुर के थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह, मांझा के थानाध्यक्ष संतोष कुमार, बरौली के थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार तथा नगर थाने की पुलिस की टीम गठित कर सर्च अभियान की शुरुआत की है. भारी संख्या में पुलिस बल ने सोमवार की सुबह से देर शाम तक गंडक नदी के किनारे खाली पड़े फूस के बने बंगलों को खंगाला. इस दौरान दर्जनों ग्रामीणों से पूछताछ की गयी. मांझा थाना क्षेत्र के माघी, मुंगरहा, निमुइया, जादोपुर थाना क्षेत्र के मंगुरहा, खाप मकसुदपुर, कटघरवा, निरंजना समेत संभावित ठिकानों पर छापेमारी की गयी. हालांकि पुलिस के हाथ नक्सलियों का कोई सुराग नहीं मिला है.क्या कहते हंै एसपीनक्सली गतिविधि को ध्यान में रखते हुए सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है, जो आगे भी जारी रहेगीा. पुलिस नक्सलियों की तलाश में निर्णायक कार्रवाई में जुटी है, ताकि आम लोगों की हौसला भी बुलंद रहे.अनिल कुमार सिंह, पुलिस कप्तान गोपालगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें