* विभिन्न विभागों ने उपलब्ध करायी रिपोर्ट
गोपालगंज : अब जिले की वैसी दलित बस्तियां, जहां जाने के लिए संपर्क पथ नहीं थे. उस दलित बस्ती को भी संपर्क पथ से जोड़ा जायेगा. स्थानीय समाहरणालय स्थित सभा भवन में अपर समाहर्ता जयनारायण झा ने मासिक प्रेस वार्ता की. उन्होंने जिले में चल रही विकास योजनाओं की जानकारी दी. वहीं, 11 दलित बस्तियों में संपर्क पथ को पूरा करने के संबंध में उन्होंने ने बताया कि कार्रवाई अंतिम चरण में चल रही है.
अगले दो माह में सभी 11 दलित बस्तियों में संपर्क पथ का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा. जबकि कई विभागों के द्वारा पिछले माह के पुराने प्रगति प्रतिवेदन ही प्रस्तुत किया गया था. पूछने पर संबंधित विभाग के पदाधिकारियों ने अगले माह से अद्यतन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया.
बाढ़ग्रस्त गांवों की स्थिति को लेकर उठाये गये प्रश्नों के जवाब में अपर समाहर्ता ने कहा कि अभी बाढ़ग्रस्त अंचलों के अंचल पदाधिकारियों के द्वारा रिपोर्ट उपलब्ध नहीं करायी गयी है, जिस कारण बाढ़पीड़ितों के बीच राहत सामग्री उपलब्ध कराने की कार्रवाई नहीं की जा रही है. जैसे ही अंचल पदाधिकारियों के द्वारा बाढ़पीड़ितों की सूची उपलब्ध करायी जायेगी, वैसे ही जिला प्रशासन के द्वारा राहत उपलब्ध कराने की कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी.
अंचल पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया है कि वे शीघ्र ही अपने क्षेत्र के बाढ़पीड़ितों की सूची उपलब्ध कराएं. वहीं, कृषि विभाग के द्वारा बताया गया कि 75391 हेक्टेयर भूमि में धान का आच्छादन किया गया है. शेष रोपनी पानी के अभाव में नहीं हो सकी.
वहीं, उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि अधिक दर पर शराब ब्रिकी की शिकायत मिलने के बाद जिले के हरदिया, महम्मदपुर, झझवा बाजार में छापेमारी कर दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. प्रेस वार्ता के दौरान सीएस डॉ शंकर झा, एएसपी अनिल कुमार, डीएसओ विद्या राम, डीएओ शीलाजीत सिंह सहित कई विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे.