मौसम का रुख देख वैज्ञानिक भी हैरत में फोटो नं-2संवाददाता.गोपालगंजपल-पल मौसम का मिजाज बदल रहा है. गुरुवार को भी सूरज पर बादलों का पहरा रहा. फिर से शीतलहर लौट आयी है. पिछले दो दिनों से धूप खिलने से मौसम थोड़ा बेहतर हो गया था. लग रहा था कि ठंड से छुटकारा मिल गया. गुरुवार को एक बार फिर मौसम ने पलटी मारी. सुबह बादल छाया हुआ था. जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, वैसे-वैसे ठंड बढ़ती गयी. दोपहर करीब 11.30 बजे से शीतलहर के साथ गलन बढ़ गया. बुधवार दोपहर बाद हल्की धूप जरूर निकली. रात को भी बादल छाये हुए थे. मौसम का रंग देख वैज्ञानिक भी हैरत में हैं. मौसम वैज्ञानिक प्रो एसएन पांडेय कहते हैं कि पश्चिमी विक्षोभ की ठंडी धारा का असर उत्तर बिहार से गुजर रहा है. सतह पर पछुआ तथा ऊपर तक हवा का रु ख दक्षिण से उत्तर का है. यानी दक्षिण की ओर से ठंडी हवा यहां तक पहुंच रही है. 24 घंटे में अधिकतम तापमान 19.1 दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस रहा. अधिकतम आर्द्रता का स्तर 93 से 88 व न्यूनतम स्तर 69 से 70 फीसदी हो गया. बूंदाबांदी की आशंका बनी हुई है. कहीं बौछारें, तो कही रिमझिम बारिश की उम्मीद बनी हुई है.एक नजर में तापमानदिनांक अधिकतम न्यूनतम23 जनवरी 23.4 12.124 जनवरी 23.00 11.825 जनवरी 22.8 12.526 जनवरी 19.8 9.00 27 जनवरी 20.1 9.728 जनवरी 22.1 10.7
BREAKING NEWS
लौटी शीतलहर, बारिश आशंका
मौसम का रुख देख वैज्ञानिक भी हैरत में फोटो नं-2संवाददाता.गोपालगंजपल-पल मौसम का मिजाज बदल रहा है. गुरुवार को भी सूरज पर बादलों का पहरा रहा. फिर से शीतलहर लौट आयी है. पिछले दो दिनों से धूप खिलने से मौसम थोड़ा बेहतर हो गया था. लग रहा था कि ठंड से छुटकारा मिल गया. गुरुवार को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement