गोपालगंज : मांझा प्रखंड के दुलदुलिया उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शरारती तत्वों के द्वारा वंदे मातरम् की रोक लगाने के बाद उपजे विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. अभाविप के कार्यकर्ता शुक्रवार को फिर सड़क पर उतर आये. अभाविप के कार्यकर्ताओं ने शहर में जम कर हंगामा किया. मौनिया चौक से जुलूस में पहुंचे और समाहरणालय की मुख्य गेट को बंद कर जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.
कचहरी रोड को जाम कर जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी. अभाविप के जिला संयोजक राजन तिवारी ने कहा कि विधार्थी परिषद वंदे मातरम् का विरोध करने वालों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाये. इस मौके पर विवेक सिंह, सन्नी सिंह, सौरभ कुमार, अरुण कुमार, धीरज कुमार, मुकेश कुमार, राकेश कुमार, विशाल कुमार, पीयूष कुमार, अभिषेक कुमार, विक्रांत कुमार सिंह, दिवाकर कुमार, नीरज कुमार, रंजय कुमार, मुकेश कुमार, संजय कुमार, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.
वंदे मातरम् पर बंद हो सियासत गोपालगंज. एनएसयूआइ ने मांझा के दुलदुलिया उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बंद किये गये वंदे मातरम् पर सियासत बंद करने की अपील की है. एनएसयूआइ के सारण प्रभारी अफाक अहमद खां ने कहा है कि स्कूल शिक्षा का मंदिर है यहां राजनीति नहीं होनी चाहिए. सांसद विधायक तथा स्थानीय प्रशासन ने मामला को सुलझा दिया है तो इसे राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाना चाहिए.