गोपालगंज: छात्रवृत्ति राशि में धांधली को लेकर बुधवार के दिन युवा नेताओं ने शहर की सड़कों पर प्रदर्शन व नारेबाजी की. युवा नेता सदमान अली के नेतृत्व में युवा नेता एवं छात्रों ने नारेबाजी व प्रदर्शन किया. छात्रों ने जिले के मध्य विद्यालयों में छात्रवृत्ति व पोशाक राशि के वितरण में धांधली को लेकर प्रदर्शन किया. छात्र नेेताओं ने कहा कि कई विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था चौपट हो गयी है. शिक्षा विभाग के अधिकारी विद्यालय की व्यवस्था की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.
इतना ही नहीं कई छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति व पोशाक की राशि से वंचित रह गये हंै. अगर एक सप्ताह में वंचित छात्र-छात्राओं को लाभान्वित नहीं किया जायेगा, तो उग्र छात्र चरणबद्ध आंदोलन को बाध्य हो जायेंगे. छात्रों ने शिक्षा विभाग के मुख्य द्वार पर घंटों नारेबाजी व प्रदर्शन किया. इस मौके पर सादमान अली, महम्मद हुसैन, आयुष, सुधीर, इमरान, दीपक, प्रिंस, विशाल, सौरभ, आफताब, सिद्दिकी, तबरेज इत्यादि.