फुलवरिया: फुलवरिया थाने के कररिया ठकुराई गांव में पारिवारिक कलह में पति-पत्नी के दवरा आग लगा कर आत्महत्या करने के प्रयास का मामला सामने आया है. दोनों की स्थिति गंभीर बतायी गयी है. दोनों को फुलवरिया रेफरल अस्पताल से पीएमसीएच रेफर किया गया है.
घटना सोमवार की देर शाम की बतायी गयी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कोयलादेवा पंचायत के कररिया ठकुराई गांव में धनु साहनी की शादी पिछले वर्ष जुलाई में नगर थाने के कोटवां गांव की सोहिला देवी के साथ हुई थी. शादी के बाद पति-पत्नी के बीच विवाद कुछ दिनों से चल रहा था.
सोमवार की शाम दोनों के बीच विवाद हुआ. इसके बाद घर में अचानक आग लग गयी. आग की चपेट में आकर पति-पत्नी झुलस कर जख्मी हो गये. सूचना पाकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच गये. दोनों को बचा कर इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों की टीम ने स्थिति नाजुक देख उन्हें पटना रेफर कर दिया. इधर, घटना की सूचना पाकर लड़की के परिजन पटना पहुंचे. इस संबंध में फुलवरिया के थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.