मीरगंज. हथुआ स्टेशन पर शनिवार को उस समय सनसनी फैल गयी जब ट्रेन पकड़ने जा रहा व्यक्ति फिसल जाने के कारण ट्रैक पर गिर पड़ा और उसके दोनों पैर कट गये. पीडि़त दिलीप प्रसाद शेष नाथ प्रसाद का लड़का बताया जाता है.
वह वार्ड 10 का निवासी है. घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. बताया जाता है कि दिलीप सीवान जानेवाली ट्रेन पकड़ने स्टेशन पहुंचा था कि गाड़ी खुलने लगी. जब उसने दौड़ कर चढ़ना चाहा, तो यह हादसा हो गया.