नोक-झोंक के बाद रजिस्टर फाड़े जाने की भी खबर घटना के बाद अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी घर गये अस्पताल में झड़प के बाद सांसत में पड़े रहे मरीज फोटो न. 24 अस्पताल में बेड पर पड़ी महिला फोटो न. 25 सुनसान पड़ा बरौली पीएचसी संवाददाता. बरौली बरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उस समय स्थिति अजीबोगरीब उत्पन्न हो गयी, जब अस्पताल में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और एक अन्य डॉक्टर आपस में भिड़ गये. डॉक्टरों की बीच नोक – झोंक के साथ रजिस्टर के भी फाड़ दिये जाने की खबर है. हालांकि घटना के बाद डॉक्टरों ने अपनी शिकायतें आरोप – प्रत्यारोप लगा कर सिविल सर्जन से की. स्वास्थ्य महकमा इस मामले की गंभीरता से लेकर जांच कर कार्रवाई की तैयारी में है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अस्पताल के प्रभारी शाहिद नाजमी तथा डॉ. हरेंद्र राम और अन्य में झड़प होने लगी. दोनों लोगों के बीच तनातनी और नोक – झोंक हुई. एक दूसरे को देख लेने की धमकी दी गयी. यहां तक की दोनों पक्ष एक – दूसरे को जान मारने की धमकी तक दे दी गयी. मामला एक तरफ से अपर समाहर्ता तक पहुंचा, तो दूसरे पक्ष ने सिविल सर्जन से शिकायत कर कार्रवाई की अपील की. डॉक्टरों की इस गुटबंदी और लड़ाई में अस्पताल के मरीज छटपटाते रहे. अस्पताल में भरती महिला तड़पती रही. उसे इलाज तक करने की जरूरत नहीं समझी जा रही थी. उधर, सिविल सर्जन डॉ. विभेष प्रसाद सिंह का कहना है कि पूरे मामले की जांच करायी जा रही है. दोषी जो भी पाये जायेंगे, उन पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
बरौली पीएचसी में भिड़े डॉक्टर, मची अफरातफरी
नोक-झोंक के बाद रजिस्टर फाड़े जाने की भी खबर घटना के बाद अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी घर गये अस्पताल में झड़प के बाद सांसत में पड़े रहे मरीज फोटो न. 24 अस्पताल में बेड पर पड़ी महिला फोटो न. 25 सुनसान पड़ा बरौली पीएचसी संवाददाता. बरौली बरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उस समय स्थिति अजीबोगरीब […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement