आठ माह में बिहार को आठ पैसा भी नहीं मिला सांसद भी करें जिले का विकास बिजली के बल्बों से रोशन होगा हर गांवसंवाददाता, उचकागांवफोटो 15बिहार के विकास में केंद्र सरकार बाधक बन रही है. भाजपा ने मोदी के नाम पर राज्य की जनता के साथ ठगी का काम किया है. भाजपा ने लोकसभा चुनाव में बड़े- बड़े वादे करने के साथ साथ पूरे देश में धार्मिक उन्माद फैला कर दिल्ली की कुरसी तो हासिल कर ली, लेकिन वह बिहार के लोगों के साथ छल कर रही है. उक्त बातें हथुआ विधायक सह जदयू सचेतक रामसेवक सिंह ने फुलवरिया प्रखंड के शिवशक्ति चौक पर पंचायतस्तरीय चौपाल में कही. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान मोदी जी ने पटना के गांधी मैदान से यह घोषणा की थी कि केंद्र में सरकार बनते ही बिहार को विशेष राज्य का दर्जा तथा विशेष पैकेज साथ-साथ दिया जायेगा. लेकिन, केंद्र सरकार अब बिहार की जनता को ठग रही है. आठ महीने में केंद्र सरकार ने बिहार के लिए अठन्नी तक नहीं दी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार संकल्पित है कि 2015 में बिहार के हर गांव में बिजली पहुंचायी जायेगी. जिसको लेकर दिन -रात काम चल रहा है. हथुआ विधानसभा के हर गांव में इस साल में बिजली पहुंच जायेगी. उन्होंने पैकौली वदों पंचायत की दर्जनों सड़कों के मरम्मती एवं पीसीसी कार्यों की घोषणा की. मौके पर गुलाम रसूल कप्तान, जगदीश पाठक, जवाहर प्रसाद गुप्ता, डॉ ललन राय, बबलू मिश्र, दिनेश मिश्र, डॉ कपिलदेव सिंह, मुन्ना राय, राकेश कुमार यादव आदि मौजूद रहे.
राज्य के विकास में केंद्र बन रहा बाधक : रामसेवक सिंह
आठ माह में बिहार को आठ पैसा भी नहीं मिला सांसद भी करें जिले का विकास बिजली के बल्बों से रोशन होगा हर गांवसंवाददाता, उचकागांवफोटो 15बिहार के विकास में केंद्र सरकार बाधक बन रही है. भाजपा ने मोदी के नाम पर राज्य की जनता के साथ ठगी का काम किया है. भाजपा ने लोकसभा चुनाव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement