* जिलाधिकारी ने की बैठक
गोपालगंज : अब जिले में बिजली संकट नहीं रहेगा. नौ करोड़ रुपये खर्च कर जिले के गांवों को बिजली की रोशनी से जगमग किया जायेगा. बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार लाने के लिए शनिवार को डीएम कृष्ण मोहन की मौजूदगी में विधायक व विधान पार्षदों की बैठक हुई. इसमें जिले की विद्युत व्यवस्था में सुधार लाने के लिए रणनीति बनायी गयी.
कुचायकोट के विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय, बैकुंठपुर के विधायक मंजीत कुमार सिंह, गोपालगंज के विधायक सुभाष सिंह और बरौली के विधायक रामप्रवेश राय ने कहा कि जिले की विद्युत व्यवस्था में सुधार लाने के लिए अपने मद से दो-दो करोड़ रुपये खर्च करेंगे. वहीं, हथुआ के विधायक रामसेवक सिंह, भोरे के विधायक इंद्रदेव मांझी ने अपने-अपने विधायक मद से 50 लाख रुपये देने की बात कहीं. यानी पूरे जिले में विद्युत व्यवस्था में सुधार को लेकर नौ करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे.
बैठक में विधानसभावार विद्युत व्यवस्था की समीक्षा की गयी. इसमें जजर्र तार को बदलने, जले ट्रांसफॉर्मर को बदलने, क्षतिग्रस्त पोल के स्थान पर नये पोल लगाने पर चर्चा की गयी. वहीं, वितीय वर्ष 2013-14 के लिए स्थानीय क्षेत्र विकास संगठन के तहत कार्य करने के लिए योजनाओं की मांग विधायकों से की गयी.
विधायकों ने अगले तीन-चार दिनों में योजना समर्पित करने का आश्वासन दिया. इसके बाद विद्युत आपूर्ति के दौरान आनेवाली समस्याओं को दूर करने को लेकर विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता के साथ विमर्श किया गया. सरकारी निर्देशों के अनुसार बैठक कर जिले में बिजली व्यवस्था में सुधार लाने के लिए कार्य योजना की रूपरेखा तय की गयी. बैठक में अपर समाहर्ता हेमंत नाथ देव, बिजली विभाग के कनीय अभियंता सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.