ठंड में ठिठुर रहे मरीजों को मिलेगी राहत सुगर मिल के महाप्रबंधक ने उठायी पहल ::प्रभात इंपैक्ट :: फोटो न. 4 आठ दिसंबर को छपी पीडीएफ संवाददाता, गोपालगंज अब सदर अस्पताल के मरीज को ठंड से राहत मिलेगी. मरीजों के लिए हरखुआ चीनी मिल ने कंबल देने की घोषणा की है. मिल के महाप्रबंधक पीआरएस पाणिकर ने सोमवार को जिला प्रशासन से कंबल देने की बात कही. महाप्रबंधक ने बताया कि खादी ग्रामोद्योग केंद्र में कंबल खरीदारी के लिए लिस्ट भेजी गयी है. एक से दो दिनों के अंदर 50 पीस कंबल सिविल सर्जन को सौंप दिये जायेंगे. बता दे कि ‘प्रभात खबर’ ने दिसंबर के अंक में ‘शीतलहर में भी मरीजों को नहीं मिल रहा कंबल’ शीर्षक से खबर को प्रमुखता से छापा था. खबर छपने के बाद शूगर मिल ने मरीजों को कंबल देने की बात कही. बता दंे कि सदर अस्पताल की महिला हो या इमरजेंसी मरीजों को अस्पताल की तरफ से कंबल नहीं मिल रहा है. ठंड में ठिठुर रहे मरीज किसी तरह रात गुजारने का विवश हैं. हर रोज करीब 40 से 50 मरीज सदर अस्पताल में भरती किये जा रहे हैं. बावजूद ठंड से बचाव के लिए अस्पताल प्रशासन ने कंबल तक की व्यवस्था नहीं की है. हालांकि स्वास्थ्य प्रबंधक की ओर से आइसीयू में भरती दो-तीन मरीजों को कंबल मुहैया कराया गया है, जबकि अन्य वार्डों में भरती मरीज अपने घर से कंबल और चादर ला कर किसी तरह रात गुजार कर इलाज कराने को विवश हैं.
BREAKING NEWS
हरखुआ चीनी मिल सदर अस्पताल को देगा कंबल
ठंड में ठिठुर रहे मरीजों को मिलेगी राहत सुगर मिल के महाप्रबंधक ने उठायी पहल ::प्रभात इंपैक्ट :: फोटो न. 4 आठ दिसंबर को छपी पीडीएफ संवाददाता, गोपालगंज अब सदर अस्पताल के मरीज को ठंड से राहत मिलेगी. मरीजों के लिए हरखुआ चीनी मिल ने कंबल देने की घोषणा की है. मिल के महाप्रबंधक पीआरएस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement