23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तापमान गिरने से फिर बढ़ा ठिठुरन

ठंड से राहत के अभी आसार नहींफिर बारिश होने के आसार बढ़ने लगे हैंपूरे दिन नहीं निकली धूप फोटो न. 3 संवाददाता. गोपालगंज ठंडी हवाओं के साथ ठिठुरन बढ़ गयी. तापमान गिर कर 7.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. सोमवार को ठंड से स्कूली बच्चों और काम पर निकलने वालों को काफी कठिनाई का […]

ठंड से राहत के अभी आसार नहींफिर बारिश होने के आसार बढ़ने लगे हैंपूरे दिन नहीं निकली धूप फोटो न. 3 संवाददाता. गोपालगंज ठंडी हवाओं के साथ ठिठुरन बढ़ गयी. तापमान गिर कर 7.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. सोमवार को ठंड से स्कूली बच्चों और काम पर निकलने वालों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा. जगह-जगह लोग आग तापते दिखे. लोगों के घरों में दुबके रहने से बाजार में भी सन्नाटा रहा. दुकानदार, वाहन मिस्त्री और मजदूर भी ठंड से परेशान दिखे. सोमवार को कुहरा न होने से यातायात सामान्य स्थिति में जरूर रहा, पर गलन के मारे लोगों का बुरा हाल था. आर्द्रता का स्तर 85 फीसदी बना हुआ है, जिससे बारिश होने के आसार बढ़ने लगे हैं. दिन भर धूप नहीं निकली. ठंड की वजह से घरों में लोग रूम हीटर आदि का ज्यादा प्रयोग कर रहे हैं, जिससे विद्युत लोड बढ़ा हुआ है और जगह-जगह लोकल फॉल्ट होने से इलाकों में सप्लाइ बाधित रही. कंपकंपाते स्कूल गये छोटे बच्चेसोमवार से एक से पांच तक के सभी स्कूल खुल गये हैं. तेज पछुआ हवा के कारण उनकी परेशानी कम नहीं हुई है. सुबह-सुबह बच्चे कंपकंपाते हुए अपने-अपने स्कूल गये. बच्चे भी सर्दी से बेहाल थे, लेकिन उन्हें राहत नहीं मिल पा रही थी. विद्यालयों में छात्रों की संख्या में कम दिखी. कई अभिभावकों ने ठंड को देखते हुए बच्चों को विद्यालय नहीं जाने दिया. कई विद्यालयों में ठंड से बचाव करने के लिए अलाव की व्यवस्था की गयी थी और नन्हे-मुन्ने बच्चे आग ताप कर ठंड से बचाव करने का प्रयास कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें