21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांव के विकास से होगा देश विकसित

कन्या कुमार से पदयात्रा पर निकले संत का छवहीं में स्वागत फोटो न.6संवाददाता.गोपालगंज कन्या कुमारी से पदयात्रा के लिए निकले संत सीताराम बाबा 879 वें दिन छवहीं (मांझा) में पहुंचे. उनका जयनाथ यादव के नेतृत्व में ग्रामीणों ने स्वागत किया. बाबा संत सीताराम ने ग्रामीणों से कहा कि गांव का विकास होगा, तो भारत विकसित […]

कन्या कुमार से पदयात्रा पर निकले संत का छवहीं में स्वागत फोटो न.6संवाददाता.गोपालगंज कन्या कुमारी से पदयात्रा के लिए निकले संत सीताराम बाबा 879 वें दिन छवहीं (मांझा) में पहुंचे. उनका जयनाथ यादव के नेतृत्व में ग्रामीणों ने स्वागत किया. बाबा संत सीताराम ने ग्रामीणों से कहा कि गांव का विकास होगा, तो भारत विकसित होगा. भारत के विकसित होने से समस्त विश्व का कल्याण होगा. विश्व को बचाने के लिए गांवों को बचाना होगा. भारतीय संस्कृति का बचाव गांव से हो सकता है. बाबा ने कहा कि पूर्व के समय में गांवों से निर्मित सामान से भारत का भविष्य चलता था. पर, आज गांव में पनपने वाले रोजगार समाप्त होने से गुणवत्ता के साथ संस्कृति का भी पतन शुरू हो गया है. सीताराम बाबा के गोपालगंज नगर से छवहीं तक साथ चलने वालों आरएसएस के जिला संपर्क प्रमुख राकेश भारती, हेमंत कुमार यादव, नीलमणि शाही, पंकज सिंह, दीपक कुमार दीपू, आलोक कुमार सहित दर्जनों स्वयंसेवक थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें