गोपालगंज. आधार कार्ड बनानेवाली एजेंसियों की मनमानी पर अंकुश लगायी जायेगी. कौन एजेंसी किस क्षेत्र में कार्य कर रही है, इसकी पूरी जानकारी अब जिला प्रशासन के पास भी उपलब्ध रहेगी. आधार कार्ड बनाने में शिकायत मिलने पर जिला प्रशासन कार्रवाई कर सकेगा. आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया यूआइडीएआइ (यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया) के तहत चल रही है. यह एजेंसी केंद्र सरकार से जुड़े होने के कारण प्रदेश सरकार का अभी तक उस पर कोई नियंत्रण नहीं था. जगह-जगह निजी एजेंसियों ने कार्ड बनाने का काम तो शुरू कर दिया है, लेकिन उनकी वैधानिकता क्या है, इसका पता नहीं चल पाता है. यहां तक कि प्रशासन भी जवाब नहीं दे पाता था. प्रशासन के पास भी शिकायत पहुंचती रही. लेकिन कोई खास नतीजा नहीं निकल पा रहा था. हथुआ में पिछले सप्ताह कार्ड बनाने के लिए फॉर्म का पैसा वसूलने की शिकायत मिली थी. इसी प्रकार कई अन्य अंचलों से भी ऐसी शिकायतें आती रही हैं. अब नयी व्यवस्था में राज्य सरकार का हस्तक्षेप हो सकेगा. इसके लिए जिलाधिकारी कृष्ण मोहन ने प्रखंडों के प्रभारी पदाधिकारियों को दायित्व सौंपा है. उनकी निगरानी भी जरूरी बताया है.
आधार कार्ड बनानेवाली एजेंसियों की होगी निगरानी
गोपालगंज. आधार कार्ड बनानेवाली एजेंसियों की मनमानी पर अंकुश लगायी जायेगी. कौन एजेंसी किस क्षेत्र में कार्य कर रही है, इसकी पूरी जानकारी अब जिला प्रशासन के पास भी उपलब्ध रहेगी. आधार कार्ड बनाने में शिकायत मिलने पर जिला प्रशासन कार्रवाई कर सकेगा. आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया यूआइडीएआइ (यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया) के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement