17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषि निदेशक करेंगे योजनाओं की समीक्षा

गोपालगंज : बिहार सरकार के कृषि विभाग के निदेशक एम सरवन आगामी 25 जुलाई को गोपालगंज दौरे पर आयेंगे. उनके द्वारा जिले में संचालित विभिन्न कृषि योजनाओं की समीक्षा की जायेगी. कृषि विभाग के निदेशक के आगमन को लेकर पूरे कार्यालय में तैयारियां चल रही है. कृषि विभाग के कार्यालय सहित जिला उद्यान कार्यालय, बागवानी […]

गोपालगंज : बिहार सरकार के कृषि विभाग के निदेशक एम सरवन आगामी 25 जुलाई को गोपालगंज दौरे पर आयेंगे. उनके द्वारा जिले में संचालित विभिन्न कृषि योजनाओं की समीक्षा की जायेगी. कृषि विभाग के निदेशक के आगमन को लेकर पूरे कार्यालय में तैयारियां चल रही है.

कृषि विभाग के कार्यालय सहित जिला उद्यान कार्यालय, बागवानी कार्यालय, कृषि प्रौद्योगिकी, प्रबंध अभिकरण आत्मा के कार्यालय में भी तैयारियां जोरों पर चल रही है. निदेशक 25 जुलाई को जिले में चल रही कृषि योजनाओं की समीक्षा करेंगे.जिसमें हरी चादर योजना,जैविक खेती, श्रीविधि महा अभियान,कृषि यात्री करण सह अनुदान मेला, मुख्यमंत्री बागवानी मिशन सहित विभाग के विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करेंगे.

वहीं निदेशक के द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडों में किये जा रहे कार्यो की प्रगति की जांच करेंगे. निदेशक इस जांच को लेकर प्रखंड कार्यालय के अंतर्गत सभी कार्य स्थलों की भी जांच पड़ताल करेंगे जिसको लेकर प्रखंड कृषि पदाधिकारी, विषयवस्तु विशेषज्ञ और कृषि सलाहकार भी अपने-अपने दायित्वों को पूरा करने में लगे हुए हैं.

वहीं कृषि विभाग के निदेशक के आगमन को लेकर जिला कृषि कार्यालय,जिला आत्मा कार्यालय, जिला उद्यान कार्यालय मेंसाफ-सफाई , प्रगति प्रतिवेदन और संचिकाओं के सुधार का कार्य तेजी से चल रहा है.

* 25 जुलाई को पहुंचेगे निदेशक

* आगमन को लेकर तैयारी मे जुटा विभाग

* युद्ध स्तर पर हो रहा संचिकाओं का सुधार

* रिपोर्ट में योजनाओं की तैयार दर्ज होने लगी

* कार्यालय की व्यवस्था सुधारने में लगे पदाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें