गोपालगंज : अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा की बैठक हरेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बरौल में एक लड़की के साथ हुए सामूहिक बलात्कार पर विश्वकर्मा समाज ने आक्रोश जताते हुए आरोपियों को त्वरित न्यायालय द्वारा फांसी दिये जाने की मांग की है.
प्रदेश महासचिव ने सरकार से पीड़िता के समुचित इलाज की मांग करते हुए परिवार को आर्थिक मदद दिये जाने की मांग की है. मशरक प्रखंड मे मध्याह्न् भोजन से गई जान के लिए उच्चस्तरीय जांच कर दोषी को फांसी देने की मांग की.