7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकारियों की टीम खंगालेगी पंचायत व कचहरी कार्यालय

पंचायत राज अधिनियम 2006 के प्रावधानों के अनुसार होगी जांचमार्च तक अधिकारी करेंगे पंचायतों की सघन जांचसंवाददाता, गोपालगंजनये साल में अधिकारियों की टीम ग्राम पंचायत एवं हल्का कचहरी के कार्यालयों का निरीक्षण करेगी. पंचायती राज विभाग के निर्देश पर डीएम कृष्ण मोहन ने पंचायतों की जांच के लिए अधिकारियों की टीम बनायी है. दो जनवरी […]

पंचायत राज अधिनियम 2006 के प्रावधानों के अनुसार होगी जांचमार्च तक अधिकारी करेंगे पंचायतों की सघन जांचसंवाददाता, गोपालगंजनये साल में अधिकारियों की टीम ग्राम पंचायत एवं हल्का कचहरी के कार्यालयों का निरीक्षण करेगी. पंचायती राज विभाग के निर्देश पर डीएम कृष्ण मोहन ने पंचायतों की जांच के लिए अधिकारियों की टीम बनायी है. दो जनवरी से पंचायत कार्यालय एवं हल्का कचहरी के रेकॉर्ड खंगाला जायेगा. वहीं, जांच के क्रम में बिहार पंचायती राज अधिनियम 2006 के तहत निर्धारित सभी बिंदुओं पर निरीक्षण टिप्पणी अंकित करते हुए रिपोर्ट तैयारी की जायेगी, जिसे अधिकारियों की टीम कार्रवाई के लिए डीएम को सौंपेंगे. अधिकारी पंचायतों की जांच के क्रम में परिचय, भवन, प्रभार, स्थापना, पूर्व निरीक्षण, प्रभारी पंजी, पत्राचार, अनुक्रमणी पंजी, कार्य पत्रण, उपस्थिति पंजी, लंबित पत्रों की पंजी, प्रतिवेदन एवं विवरणी चार्ट, रक्षी संचिका, रक्षी संचिका सहित संचिका सहित 51 बिदुओं की जांच पंचायत कार्यालय में की जायेगी, जबकि हल्का कचहरी के पंजी, रेंटरौल, पंजी खतियान, मांग पंजी-लगान एवं सैरात पंजी-7, दाखिल-खारिज, चलान रजिस्टर, लगान रसीद, बही-पंजी, आवेदन पंजी, बासगीत पंजी, भूदान पंजी, गांव नोटबुक, निर्गत पंजी, पोस्ट कार्ड चेतावनी, भू-हदबंदी पंजी सहित 23 प्रकार की पंजियों की जांच अधिकारियों की टीम करेगी. पदाधिकारियों की टीम मार्च तक जिले की सभी 234 पंचायतों एवं हल्का कचहरी को खंगालेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें