10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महंगाई ने फीकी की दस्तरख्वान की रौनक

बिहारशरीफ : महंगाई ने दस्तरख्वान की रौनक को फीकी कर दी है. मुकद्दस माह रमजान के मौके पर शहर में जगह–जगह सहरी व इफ्तार की दुकानें तो सजी हैं, लकिन आसमान छूती कीमतों के आगे इसे खरीदने की हिमाकत हरेक कोई नहीं कर रहा है. पवित्र रमजान के इस माह में मुसलिम भाई प्रति दिन […]

बिहारशरीफ : महंगाई ने दस्तरख्वान की रौनक को फीकी कर दी है. मुकद्दस माह रमजान के मौके पर शहर में जगहजगह सहरी इफ्तार की दुकानें तो सजी हैं, लकिन आसमान छूती कीमतों के आगे इसे खरीदने की हिमाकत हरेक कोई नहीं कर रहा है.

पवित्र रमजान के इस माह में मुसलिम भाई प्रति दिन इफ्तार से पहले इफ्तारी से संबंधित सामान की खरीदारी करने बाजार तशरीफ तो ला रहे हैं, मगर महंगाई की मार ने उन्हें सोचने पर मजबूर कर दिया है. शहर के काशी तकिया निवासी रोजेदार मो मीर सहाब उद्दीन ने बताया कि आसमान छूती महंगाई से आज हर तबके के लोग परेशान है.

खास कर पवित्र रमजाम माह के मौके पर फल सब्जी के दामों में और उछाल आया है. बाजार में इन दिनों मेवा खजूर 100-150, केला 40 रुपये प्रति दर्जन, पपीता 40 रुपये किलो, अनार 100-120, बैगन 40 रुपये किलो, टमाटर 80 रुपये किलो, भिंडी 24 रुपये किलो बेचे जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें