सबस्टेशन में होगा ट्रांसफॉर्मर बदलने का कार्य
गोपालगंज : आप यदि बिजली पर निर्भर है तो सावधान हो जाइए? दो दिनों तक शहर मे अंधेरा छाया रहेगा. विद्युत सप्लाइ पूर्णत: बाधित रहेगी . इससे पूरा शहर प्रभावित होगा. जानकारी देते हुए विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता कुमार गौरव ने कहा है कि पावर सब स्टेशन में तकनीकी काम कराने के कारण शहर में विद्युत सप्लाइ बंद रहेगी. लंबे अरसे से हजियापुर पावर सब स्टेशन का पांच एम वी एवं दस एम वी का पावर ट्रांसफॉर्मर खराब पड़ा हुआ है.
जिससे अनियमित विद्युत सप्लाइ होती थी. इसे बदलने का काम शुरू किया जा रहा है. कार्य के दौरान दो दिनों तक इस सब स्टेशन के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में पूर्णत: विद्युत सप्लाइ बंद रहेगी . काम पूरा होने के बाद नियमित बिजली की सप्लाइ शुरू हो जायेगी. इससे लोगों को हो रही कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा, फिलहाल दो दिनों तक गरमी और अंधेरे से परेशानी बढ़ सकती है.
इसकी जानकारी देते हुए कुमार गौरव ने कहा कि इस ट्रांसफॉर्मर के लगने के बाद शहर को 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जानी है. इसके लिए विभाग ने हर स्तर पर काम शुरू कर दिया है.