10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइकिल योजना के 11 लाख रुपये बंटे

योजना की राशि पाकर 440 बच्चे हुए खुशफोटो न.4संवाददाता, बैकुंठपुर प्रखंड के दो उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में 11 लाख रुपये साइकिल योजना के अंतर्गत बांटे गये. अनुग्रह स्मारक इंटर कॉलेज में 200 छात्र-छात्राओं के बीच पांच लाख रुपये बंटे. वहीं, साइकिल योजना के मद में 25 सौ रुपये प्रति छात्र की दर से उपप्रमुख अशोक […]

योजना की राशि पाकर 440 बच्चे हुए खुशफोटो न.4संवाददाता, बैकुंठपुर प्रखंड के दो उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में 11 लाख रुपये साइकिल योजना के अंतर्गत बांटे गये. अनुग्रह स्मारक इंटर कॉलेज में 200 छात्र-छात्राओं के बीच पांच लाख रुपये बंटे. वहीं, साइकिल योजना के मद में 25 सौ रुपये प्रति छात्र की दर से उपप्रमुख अशोक सिंह व प्राचार्य देवतानंद दूबे के हाथों पाकर बच्चे गद्गद हो गये. प्राचार्य ने बताया बैंक से पूरी राशि नहीं मिलने के कारण शेष 203 छात्र-छात्राओं को योजना की राशि नहीं मिल सकी है. बच्चों को राशि मिलने के साथ ही मुहैया करा दी जायेगी. वहीं, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रेवतीथ में 240 छात्र-छात्राओं के बीच छह लाख रुपये का वितरण किया गया. इस स्कूल में नौवीं कक्षा के नौ सौ से अधिक बच्चे नामांकित हैं. वहीं, पैसे नहीं मिले बच्चों बीच बेसब्री देखी गयी. प्राचार्य रामचंद्र मिश्रा ने बताया मंगलवार तक हर हाल में बैंक से राशि लेकर बच्चों को मुहैया करा दी जायेगी. बैंक से पर्याप्त राशि नहीं मिलने के कारण वितरण में बाधा पहुंची है. दोनों स्कूलों में 30 दिसंबर को मुख्यमंत्री साइकिल योजना के लाभ से वंचितों को बुलाया गया है. बच्चों बीच राशि वितरण के दौरान स्थानीय विधायक मंजीत कुमार सिंह के प्रतिनिधि रूप में पैक्स अध्यक्ष चंद्र भूषण सिंह, जिला 20 सूत्री सदस्य भरत दास, पूर्व प्राचार्य रवींद्र सिंह, सीआरसीसी मुन्ना प्रसाद, विनोद कुशवाहा, अमर सिंह, राजकुमार राम, सुमन साह, सत्येंद्र प्रसाद समेत कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें