17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रोत्साहन राशि पाकर खिल उठे छात्र-छात्राओं के चेहरे

संवाददाता, हथुआप्रखंड के लगभग 50 विद्यालयों में पोशाक, छात्रवृत्ति, साइकिल आदि की राशि वितरण कर दी गयी. अन्य विद्यालयों में निर्धारित तिथि को प्रोत्साहन राशि का वितरण किया जायेगा. सर्वाधिक प्रोत्साहन राशि डॉ राजेंद्र प्रसाद उच्च विद्यालय में वितरित की जा रही है. यहां 65 प्रतिशत छात्राएं हैं. विद्यालय में लगभग तीन हजार छात्र हैं. […]

संवाददाता, हथुआप्रखंड के लगभग 50 विद्यालयों में पोशाक, छात्रवृत्ति, साइकिल आदि की राशि वितरण कर दी गयी. अन्य विद्यालयों में निर्धारित तिथि को प्रोत्साहन राशि का वितरण किया जायेगा. सर्वाधिक प्रोत्साहन राशि डॉ राजेंद्र प्रसाद उच्च विद्यालय में वितरित की जा रही है. यहां 65 प्रतिशत छात्राएं हैं. विद्यालय में लगभग तीन हजार छात्र हैं. इनमें सर्वाधिक छात्राओं को पोशाक व साइकिल की राशि दी गयी. प्रधानाध्यापक फसीउल्लाह अंसारी ने बताया कि अभी तक लगभग सात लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि वितरित की गयी है. उन्होंने बताया कि विद्यालय के सौंदर्यीकरण व बाउंड्री के लिए लगातार पत्राचार किया जा रहा है. जल्द ही डॉ राजेंद्र प्रसाद के इस विद्यालय को समस्यामुक्त बनाया जायेगा. हालांकि, प्रोत्साहन राशि मिलने के बाद छात्र-छात्राओं के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गयी है. सोहागपुर पंचायत के राजकीय प्राथमिक विद्यालय, भरतपुरा में भी बीइओ जितेंद्र कुमार सिंह, प्रधानाध्यापक शिवाकांत प्रसाद के नेतृत्व में प्रोत्साहन राशि वितरित की जा रही है. मौके पर स्थानीय मुखिया आश्रम सिंह, अध्यक्ष संतोष चौबे आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें