सिविल सर्जन ने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ किया समीक्षा टीकाकरण अभियान को लेकर भी दिये गये कई निर्देश संवाददाता. गोपालगंज सदर अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ आयोजित बैठक में लंबित कार्यों की समीक्षा मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विभेष प्रसाद सिंह ने किया. समीक्षा के दौरान सिविल सर्जन ने आशा कार्यकर्ताओं की प्रोत्साहन राशि को लंबित देख नाराजगी जतायी. उन्होंने अविलंब आशा कार्यकर्ताओं के बकाया राशि का भुगतान करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि आशा का प्रोत्साहन राशि दिये जाने से वे कार्य और बेहतर करेगी. उनकी राशि किसी भी हाल में लंबित नहीं रखा जाय. सीएस ने नये वर्ष से शुरू होने वाले नये टीकाकरण अभियान की समीक्षा की. टीकाकरण अभियान के तैयारी को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों को कई आवश्यक निर्देश दिये गये. उन्होंने बताया कि सात जनवरी से पेंटावैलेंट वैक्सीन टीकाकरण अभियान प्रारंभ किया जायेगा. एक टीका पांच रोगियों से छुटकारा दिलायेगा. टीकाकरण की अभियान में किसी प्रकार की शिकायत न हो इसके लिए कर्मियों एवं चिकित्सा पदाधिकारियों को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका हैं. बैठक में प्रखंड के डाटा ऑपरेटर, चिकित्सा पदाधिकारी मौजूद रहें.
आशा के बकाया राशि का करें भुगतान : सीएस
सिविल सर्जन ने स्वास्थ्य कर्मियों के साथ किया समीक्षा टीकाकरण अभियान को लेकर भी दिये गये कई निर्देश संवाददाता. गोपालगंज सदर अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ आयोजित बैठक में लंबित कार्यों की समीक्षा मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. विभेष प्रसाद सिंह ने किया. समीक्षा के दौरान सिविल सर्जन ने आशा कार्यकर्ताओं की प्रोत्साहन राशि को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement