संवाददाता. गोपालगंजजिला स्थापना समिति की बैठक शुक्रवार को डीएम कृष्ण मोहन की अध्यक्षता मे हुई. बैठक के दौरान समाहरणालय के विभिन्न शाखाओं में संविदा के आधार पर कार्यरत सहायकों की सेवा विस्तार किया गया. संविदा पर कार्यरत सहायकों की अवधि विस्तार जिला स्थापना समिति के द्वारा 11 माह के लिये किया गया. जबकि 31 दिसंबर 2014 एवं जनवरी 2015 में सेवानिवृत्त होने वाले पांच सहायकों को संविदा पर रखने का निर्णय भी जिला स्थापना समिति के द्वारा लिया गया. ताकि सरकारी कार्यों के संचालन में तेजी लाया जा सके. जिला स्थापना समिति के द्वारा संविदा पर सहायकों के नियोजन एवं अवधि विस्तार को लेकर कार्यों के संचालन की गति सुस्त पड़ गयी थी. जिसे तेज करने के लिये संविदा पर कार्यरत कर्मियों की अवधि विस्तार किया गया. इस बैठक में अपर समाहर्ता जय नारायण झा, डीडीसी सुनील कुमार, एसडीओ सदर रेयाज अहमद खां, एसडीओ हथुआ कृष्ण मोहन प्रसाद, स्थापना उपसमाहर्ता कृष्ण मोहन प्रसाद, जिला भविष्य निधि पदाधिकारी प्रेम पुष्प कुमार जिला योजना पदाधिकारी, आइटी मैनेजर ब्रहम देव साह के अलावे जिला स्थापना शाखा के सहायक जनार्दन प्रसाद आदि मौजूद थे.
संविदा पर कार्यरत सहायकों की सेवा अवधि बढ़ी
संवाददाता. गोपालगंजजिला स्थापना समिति की बैठक शुक्रवार को डीएम कृष्ण मोहन की अध्यक्षता मे हुई. बैठक के दौरान समाहरणालय के विभिन्न शाखाओं में संविदा के आधार पर कार्यरत सहायकों की सेवा विस्तार किया गया. संविदा पर कार्यरत सहायकों की अवधि विस्तार जिला स्थापना समिति के द्वारा 11 माह के लिये किया गया. जबकि 31 दिसंबर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement