14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रांसफॉर्मर का क्वायल और तेल चोरी

– अंधेरे में डूबा जादोपुर मौजे टोला- चोरी से ग्रामीणों में आक्रोश फोटो न.6संवाददाता, गोपालगंजगुरुवार की रात्रि चोरों ने दुस्साहस दिखाते हुए ट्रांसफॉर्मर का क्वायल, तेल और अन्य सामग्री चोरी कर ली. चोरी की घटना के बाद गांव जहां अंधेरे में है. वहीं, ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. सूचना पर पुलिस जाकर स्थिति का जायजा […]

– अंधेरे में डूबा जादोपुर मौजे टोला- चोरी से ग्रामीणों में आक्रोश फोटो न.6संवाददाता, गोपालगंजगुरुवार की रात्रि चोरों ने दुस्साहस दिखाते हुए ट्रांसफॉर्मर का क्वायल, तेल और अन्य सामग्री चोरी कर ली. चोरी की घटना के बाद गांव जहां अंधेरे में है. वहीं, ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. सूचना पर पुलिस जाकर स्थिति का जायजा लिया है. घटना के संबंध में बताया गया है कि जादोपुर थाना के जादोपुर दुखहरन मौजे टोला गांव में गुरुवार की रात्रि चारों ने साहस का परिचय देते हुए ट्रांसफॉर्मर को उतार कर उसे वहीं खोल कर उसमें का क्वायल, तेल और अन्य सामग्री चोरी कर ली. थाने से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया. सुबह जब ग्रामीणों को चोरी की घटना का पता चला, तब लोग आक्रोशित हो उठे तथा पुलिस को खबर की. जोदोपुर थाने की पुलिस आ कर स्थिति का जायजा लिया तथा चोरी का उद्भेदन करने का आश्वासन दिया. इधर चोरी की इस घटना के बाद गांव में विद्युत आपूर्ति भंग हो गयी है. वहीं, पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल आ रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें