नाराजगी : महम्मदपुर व लखनपुर रोड पर शव रख कर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन मुआवजा के लिए किया हंगामा पुलिस को भी झेलना पड़ा ग्रामीणों का आक्रोशफोटो-9संवाददाता. बैकुंठपुरसड़क हादसे में घायल मेकैनिक की मौत होते ही लोगों का आक्रोश फ ूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने महम्मदपुर-लखनपुर पथ पर स्थित योगेंद्र सिंह आइटीआइ दिघवा दुबौली के गेट पर शव को रख कर हंगामा करने लगे. आक्रोशित लोग मुआवजे की मांग पर अड़े हुए थे. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस को भी आक्रोश का सामना करना पड़ा. हालांकि थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने मुआवजा दिलवाने का आश्वासन देकर किसी सड़क जाम तरह सड़क से जाम को हटाने में सफलता पायी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि योगेंद्र सिंह आइटीआइ दिघवा दुबौली का मेकैनिक अमरजीत मांझी की हुई मौत पर महुआ, शंकरपुर व बनकटी के ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. महुआ गांव निवासी राजबली मांझी का पुत्र अमरजीत इसी कॉलेज में मेकैनिक था. एक सप्ताह पूर्व दुर्घटना में घायल हो गया था. इलाज चल रहा था. इसी दौरान उसकी मौत हो गयी. मुआवजा की मांग के लिए परिजनों के साथ ग्रामीण सड़क जाम प्रदर्शन करने लगे. परिजनों ने बताया करीब एक साल से कॉलेज में मेकैनिक था.घर का इकलौता कमाऊ पुत्र था. उसकी मौत से पूरा परिवार टूट चुका है. माता-पिता व भाइयों का रो-रोकर बुरा हाल है. आपसी समझौता के बाद शव दाह संस्कार के लिए ले जाया गया.
BREAKING NEWS
मेकैनिक की मौत पर फूटा आक्रोश
नाराजगी : महम्मदपुर व लखनपुर रोड पर शव रख कर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन मुआवजा के लिए किया हंगामा पुलिस को भी झेलना पड़ा ग्रामीणों का आक्रोशफोटो-9संवाददाता. बैकुंठपुरसड़क हादसे में घायल मेकैनिक की मौत होते ही लोगों का आक्रोश फ ूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने महम्मदपुर-लखनपुर पथ पर स्थित योगेंद्र सिंह आइटीआइ दिघवा दुबौली के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement