14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीलर के खिलाफ ग्रामीणों ने किया हंगामा

ज्यादा पैसा लेकर अनाज में घटतौली करने लगाया का आरोपपहले भी अधिकारियों से शिकायत कर चुके थे ग्रामीणफोटो-20संवाददाता. गोपालगंजसदर प्रखंड की जादोपुर शुक्ल पंचायत के डीलर के खिलाफ ग्रामीणों ने गुरुवार को हंगामा किया. इस कारण घंटों अफरातफरी का माहौल रहा. ग्रामीण मौके पर एसडीओ को बुलाने की मांग पर अड़े थे. ग्रामीणों ने आरोप […]

ज्यादा पैसा लेकर अनाज में घटतौली करने लगाया का आरोपपहले भी अधिकारियों से शिकायत कर चुके थे ग्रामीणफोटो-20संवाददाता. गोपालगंजसदर प्रखंड की जादोपुर शुक्ल पंचायत के डीलर के खिलाफ ग्रामीणों ने गुरुवार को हंगामा किया. इस कारण घंटों अफरातफरी का माहौल रहा. ग्रामीण मौके पर एसडीओ को बुलाने की मांग पर अड़े थे. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जब हमलोग पहुंचे तो डीलर रामजी प्रसाद की दुकान को उनके भाई परशुराम प्रसाद चला रहे थे. दुकान में अधिक पैसा लेकर घटतौली की जा रही थी. इसकी शिकायत ग्रामीणों ने अनुमंडल पदाधिकारी से लेकर डीएम तक की. अधिकारियों की तरफ से जब कोई सुनवाई नहीं हुई, तो अंत में ग्रामीण आंदोलन करने को विवश हुए. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जादोपुर शुक्ल के गरीबों के साथ अन्याय किया जा रहा है. गरीबों का शोषण किया जा रहा है. हंगामे के बीच दुकानदार ने चुप्पी साध ली. ग्रामीण कार्रवाई करने की मांग पर अड़े हुए थे. ग्रामीण नसरे खातून, नैमुल नेसा, राजकुमार साह, भगरासन प्रसाद, मैनेजर सहनी, रामजस प्रसाद समेत दर्जनों ग्रामीणों ने हंगामा किया.क्या कहते है आरोपीडीलर रामजी प्रसाद के बीमार होने के कारण मैं उनकी जगह खाद्यान्न बांट रहा था. ग्रामीणों का आरोप पूर्वाग्रह से ग्रसित है.परशुराम प्रसाद, डीलर, जादोपुर शुक्लक्या कहते है अधिकारीजादोपुर शुक्ल में डीलर के खिलाफ हंगामा होने की सूचना मिली थी. इस मामले की जांच का आदेश दिया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.रेयाज अहमद खां, एसडीओ, गोपालगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें