14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गहमागहमी के बीच हुआ पुलिस मेंस एसोशिएसन का चुनाव

40 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आजघने कुहरे के बीच दूर-दराज के थानों से पहंुचे जवानपुलिस लाइन में मतदान के साथ आयोजित हुआ भोजफोटो-23- पुलिस लाइन में चुनाव के दौरान मौजूद जवान.संवाददाता, गोपालगंजपुलिस मेंस एसोसिएशन का चुनाव सोमार को गहमागहमी के बीच संपन्न हुआ. पुलिस लाइन में सुबह 8 बजे से ही मतदान शुरू हो […]

40 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला आजघने कुहरे के बीच दूर-दराज के थानों से पहंुचे जवानपुलिस लाइन में मतदान के साथ आयोजित हुआ भोजफोटो-23- पुलिस लाइन में चुनाव के दौरान मौजूद जवान.संवाददाता, गोपालगंजपुलिस मेंस एसोसिएशन का चुनाव सोमार को गहमागहमी के बीच संपन्न हुआ. पुलिस लाइन में सुबह 8 बजे से ही मतदान शुरू हो गया था, जो शाम 5 बजे तक चला. शीतलहर और कुहरे के बीच दूर-दराज के थानों से जवानों ने यहां आकर अपने मतों का प्रयोग किया. मतदान को लेकर काफी उत्साह का माहौल बना हुआ था. उत्साहित माहौल में अलग-अलग गुट के द्वारा खाने – पीने की व्यवस्था भी की गयी थी. चुनाव को लेकर पिछले 15 दिनों से गुटबाजी चरम पर थी. वैसे वोट के साथ ही अध्यक्ष पद के लिए मिथिलेश कुमार, राजेश कुमार, राजदेव सहनी, मो मन्नान खां. उपाध्यक्ष पद के लिए मदन मिश्रा, गुलाम सरवर. मंत्री पद के लिए उत्तीम कुमार पासवान, श्रीनिवास पासवान, उमेश कुमार प्रसाद. कोषाध्यक्ष पद के लिए रविंद्र कुमार सिंह, सुशील कुमार चौधरी, गौतम कुमार. संयुक्त मंत्री पद के लिए अजय कुमार, मुकेश कुमार. अंकेक्षक पद के लिए सुनील कुमार प्रसाद, कृष्णा जमादार. केंदीय सदस्य के लिए मुरारी प्रसार सिंह, राकेश रंजन तथा सदस्य पद के लिए 25 सदस्यों के भाग्य बक्से में बंद हो गये. मतगणना के बाद भाग्य का फैसला मंगलवार की सुबह होगा. इस बार जवानों ने अपनी समस्याओं को मुद्दा बना कर अपने पक्ष में करने की हर कोशिश की है. दरभंगा शाखा के मुख्य चुनाव पदाधिकारी मुकेश यादव की मौजूदगी में चुनाव संपन्न हुआ. इस बार एसोसिएशन की कमान कौन संभालेगा यह तो बाद की बात है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें