10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आया क्रि समस, सज गये बाजार

फोटो नं-2गोपालगंज. क्रिसमस को लेकर बाजारों में रौनक आ गयी है. ग्रीटिंग्स, गिफ्ट आइटम और सजावटी वस्तुओं के साथ क्रिसमस-ट्री की खरीदारी होने लगी है. बच्चों में पर्व को लेकर खासा उत्साह है. क्रिसमस डे आने में अब एक सप्ताह बाकी है.बाजार में सजे गिफ्ट आइटमबाजार में क्रिसमस-ट्री, सांता कैप, सांता बेल, ग्रीटिंग कार्ड, साइड […]

फोटो नं-2गोपालगंज. क्रिसमस को लेकर बाजारों में रौनक आ गयी है. ग्रीटिंग्स, गिफ्ट आइटम और सजावटी वस्तुओं के साथ क्रिसमस-ट्री की खरीदारी होने लगी है. बच्चों में पर्व को लेकर खासा उत्साह है. क्रिसमस डे आने में अब एक सप्ताह बाकी है.बाजार में सजे गिफ्ट आइटमबाजार में क्रिसमस-ट्री, सांता कैप, सांता बेल, ग्रीटिंग कार्ड, साइड लैंप, वाटर बॉल, सांता ड्रेस व चॉकलेट आदि की भरमार है. बच्चों के लिए विभिन्न साइज व डिजाइन में सांता ड्रेस भी उपलब्ध है.बाजार में गिफ्ट की कीमत क्रि समस ट्री – 100 से 200 रु पयेपाईन ट्री – 1000 से 2000 रु पयेग्रीटिंग कार्ड – 20 से 100 रु पयेक्रि स्टल ट्री – 150 रु पयेलाइटिंग क्रॉस – 125 से 250 रु पयेक्रि समस बेल – 10 से 200 रु पयेवाटर बॉल – 199 रु पयेचॉकलेट – 50 से 1000 रु पयेक्रि समस के मद्देनजर लोगों में उत्साह है. ज्यादातर लोग बच्चों के लिए सांता ड्रेस खरीद रहे हैं. दिनेश कुमार बगौरिया, संचालक, गिफ्ट सेंटर, गोपालगंजक्रि समस के लिए स्पेशल सेट बाजार में उपलब्ध है, जो बेहद आकर्षक हैं. क्रिसमस बेल और लाइट वाले क्रॉस बच्चों को खूब पसंद आ रहे हैं.-मंटू तिवारी, उपहार जेनरल स्टोर, मौनिया चौक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें