Advertisement
सरकारी अस्पतालों में नहीं है सर्पदंश की दवा
गोपालगंज : गोपालगंज जिले के सरकारी अस्पतालों में सर्पदंश की दवा नहीं है. दवा के अभाव में पीड़ित की जान जा रही है. हर रोज सर्पदंश से पीड़ित सरकारी अस्पताल में आ रहे हैं. अस्पताल में दवा के लिए मरीज के परिजनों को भटकना पड़ रहा है. सरकारी अस्पतालों में पिछले कई दिनों से (एवीएस) […]
गोपालगंज : गोपालगंज जिले के सरकारी अस्पतालों में सर्पदंश की दवा नहीं है. दवा के अभाव में पीड़ित की जान जा रही है. हर रोज सर्पदंश से पीड़ित सरकारी अस्पताल में आ रहे हैं. अस्पताल में दवा के लिए मरीज के परिजनों को भटकना पड़ रहा है. सरकारी अस्पतालों में पिछले कई दिनों से (एवीएस) इंजेक्शन खत्म है. यहां तक की सदर अस्पताल में भी नहीं मिल रहा है.
बाजार की दवा दुकानों से भी (एवीएस) एंटी स्नैक वेनम इंजेक्शन गायब है. यह इंजेक्शन पहले सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क मिल रहा था. अब इंजेक्शन बाहर से खरीदना पड़ रहा है. प्राथमिक और रेफरल अस्पताल को कौन पूछे. अनुमंडलीय और सदर अस्पताल में भी इंजेक्शन नहीं है. ऐसे में कई लोगों की जान भी जा चुकी है.
स्वास्थ्य विभाग की इंजेक्शन मंगाने की दिशा में अबतक कोई ठोस पहल नहीं दिख रही है. दवा की खरीदारी नहीं होने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement