21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तरंग कार्यक्रम के तहत प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट -2015 में बच्चों ने लिया भाग फोटो न.19,20संवाददाता.गोपालगंजनगर के वीएम इंटर कॉलेज फिल्ड में बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट- 2015 का आयोजन किया गया. तरंग कार्यक्रम के तहत हुई प्रतियोगिता का उद्घाटन डीपीओ सर्व शिक्षा सूर्यनारायण द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. प्रतियोगिता में 10 प्रकार के खेलों का आयोजन […]

बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट -2015 में बच्चों ने लिया भाग फोटो न.19,20संवाददाता.गोपालगंजनगर के वीएम इंटर कॉलेज फिल्ड में बिहार सब जूनियर स्पोर्ट्स मीट- 2015 का आयोजन किया गया. तरंग कार्यक्रम के तहत हुई प्रतियोगिता का उद्घाटन डीपीओ सर्व शिक्षा सूर्यनारायण द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. प्रतियोगिता में 10 प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया. इसमें कबड्डी ,वालीबॉल ,रिले दौड़ ,लंबी कूद , ऊंची कूद , सुगम संगीत आदि हैं. इसमें चयनित छात्र-छात्राएं जिलास्तरीय कार्यक्रम में भाग लेने के लिये भेजी जायेंगी . विदित हो कि खेल के पूर्व ही हजियापुर निवासी सुदामा ठाकुर का पुत्र राजकीय मध्य विद्यालय हजियापुर में अध्ययनरत रवि कुमार का पैर टूट गया. इससे अफरा-तफरी मच गयी . परिजनों उसे चिकित्सा के लिए ले गये .मौके पर बीइओ सदर विधा शंकर द्विवेदी ,मीडिया संभाग प्रभारी प्रेम कुमार, विकास कुमार दूबे, प्रमोद कुमार मिश्रा अलावा कई शिक्षक व प्रतिभागी आदि उपस्थित थे.प्रतियोगिता में अव्वल छात्र-छात्राएं लंबी कूद – बालक वर्ग – राजन कुमार ,बालिका वर्ग – नेहा खातून ,ऊंची कूद – बालक वर्ग-धनंजय कुमार ,,बालिका वर्ग – नेहा कुमारी, दौड़ – बालक वर्ग- हरेराम कुमार,पिंकू कुमार,बालिका वर्ग- सीता कुमारी,रेणु कुमारी,क्विज प्रतियोगिता -बालक वर्ग – प्रिंस कुमार ,बालिका वर्ग- संदीपा कुमारी, चित्रांकन – बालक वर्ग- मिथिलेश कुमार ,बालिका वर्ग – किरन कुमारी,रिले दौड़ -बालक वर्ग- मुकेंद्र कुमार, बादल कुमार,पवन कुमार,बालिका वर्ग – प्रिया कुमारी , नीशू कुमारी,रीशू कुमारी ,रीतिका राज कुमारी आदि छात्र-छात्राएं अव्वल रहे .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें